SHIVPURI NEWS -खेती के पाइपो का लालच देकर की ठगी, पीड़ित पहुंचे शिकायत करने एसपी के पास

Bhopal Samachar
शिवपुरी । अभी बदरवास थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम दीवट के 16 आदिवासियों के साथ खाता खोलने के नाम पर हुई ठगी का मामला सुलझा भी नहीं था की हाल ही इंदार थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बारोद में एक साथ 20 आदिवासियों के डॉक्यूमेंट लेकर अज्ञात लोगों द्वारा खाता खुलवा लिए व उनके एटीएम ठगों द्वारा अपने पास रख लिए । उक्त खातों में आई शासकीय योजनाओं की राशि उनही एटीएम से निकालकर ठगी कर डाली ।

मामले की शिकायत लेकर आज बारोद गांव के आदिवासी सहरिया क्रांति संयोजक संजय बेचैन के पास पहुंचे जिसके बाद इस पूरे घटनाक्रम से पुलिस को अवगत कराया गया है । आज एक साथ आए आदिवासियों ने जिला पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत आवेदन सौंपा है और अपने साथ हुई घटना की निष्पक्ष जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। जिला जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय को सौंपे लिखित आवेदन में आदिवासियों ने बताया कि 4 जून को बाहर से दो व्यक्ति कुछ मशीनें साथ में लिए हुए आए ।

उनकी उम्र करीब 30 से 40 साल थी। वे गांव में आकर बोले कि तुम लोगों को खेती के लिए प्लास्टिक के पाइपों की आवश्यकता पड़ती है आप आप लोग आदिवासी समुदाय के हो पाइप नहीं खरीद पाते हो हमारी कंपनी तुमको प्लास्टिक के पाइप बिना रुपए के देगी आप अपने आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर मुझे दे दो।

जगराम आदिवासी ने बताया कि उनकी बात सुनने के बाद गांव के आदिवासी मोहल्ले के लोग इकट्ठे हुए और अपने आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर उन लोगों को दे दिए । उन दोनों लोगों ने हमारे आधार कार्ड को मोबाइल नंबर अपनी मशीनों में फिट किए उसके बाद हम को आधार कार्ड वापस कर दिए और सभी के अंगूठे लगवा लिए थे।

इनके खोले खाते 
जिन लोगों के खाते खोले गए उनमें जनकी आदिवासीए चिरौंजी आदिवासीए रामू आदिवासीए पन्ना आदिवासीए श्याम आदिवासीए सम्रत आदिवासीए गोलू आदिवासीए रामकेश आदिवासीए चिरौंजी बाई आदिवासीए जालम आदिवासी एवं पुनिया बाई आदिवासी आदि शामिल हैं।
ऐसे पड़ा पता की ठगी हुई है

शासन से सम्मान निधि के रुपए 13 जून 23 को ना आने पर जब आदिवासियों ने गांव के आदिवासियों ने खाता चेक कराएं बैंक में जाकर सम्मान निधि के रुपए देखें तो फिनो बैंक में खाता खुला होने से खाता खोलने वाले व्यक्ति ने सभी खातों के एटीएम हडपसर रकम दोगुना में एटीएम से निकाल लिया जगराम आदिवासी ने बताया हम लोगों को डर है कि हमारे खातों में पीएम किसान सम्मान निधि आने वाली है उनके भी पैसे उक्त ठग निकाल सकते हैं इसलिए हम फिनो पेमेंट बैंक के खाते बंद करना चाहते हैं।

इनका कहना है 
घटना के संबंध में सहरिया क्रांति द्वारा मुझे अवगत कराया गया है । इस मामले में आवेदन प्राप्त होते ही मैं जांच उपरांत आदिवासियों के साथ धोखाधड़ी और ठगी करने वाले लोगों के विरुद्ध कानून सम्मत कार्रवाई करूंगा कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा