पिछोर। पिछोर अनुविभाग के मायापुर थाना क्षेत्र के तिजारपुर गांव में घर से लापता महिला का शव गुरुवार को ऐरमा नदी से बरामद हुआ है। पुलिस ने पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया है। जानकारी के मुताबिक शोभा उम्र 28 साल पत्नी अजब सिंह चिड़ार निवासी तिजारपुर का शव गुरुवार की सुबह 11 बजे ऐरमा नदी से बरामद हुआ है।
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि शोभा चिड़ार 25-26 जुलाई की रात से लापता थी। पति अजब सिंह का कहना है कि रात को खाना खाकर सभी सोने चले गए। 26 जुलाई की सुबह 4 बजे जागने पर पत्नी कहीं नजर नहीं आई। आसपास तलाश की और 27 जुलाई को नदी में शव उतराता मिला।