शिवपुरी। मप्र में विधानसभा नजदीक होने के कारण कांग्रेस अपनी ताकत में इजाफा कर रही है,पार्टी कांग्रेस की विचारधारा के लिए सोशल पर भी तेजी से सक्रिय हुई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस सोशल विभाग में शिवपुरी के कांग्रेस नेता जुनदे खान अफगानी को प्रदेश सचिव नियुक्ति किया है। पुरानी शिवपुरी में रहने वाले जुनैद खान अफगानी की नियुक्ति सोशल मीडिया विभाग के मप्र के अध्यक्ष अजय तिवारी ने की है।