दिनारा। खबर शिवपुरी जिले के दिनारा थाना के ग्राम जनकपुर से मिल रही हैं जहां एक नशे में धुत्त युवक ने एक 4 साल की मासूम के साथ छेड़छाड़ कर दी। बताया जा रहा हैं कि आरोपी उसे बहाने से बुलाकर ले गया,मासूम किसी तरह उससे छुटकर घर आई और परिजनों ने पूरा घटनाक्रम बताया। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम जनकपुर की पुलिया के पास कंथारिया के मील पर कालीचरण उर्फ मामा चैकीदार के रूप में कार्य करता हैं कालीचरण शराब के नशे का आदी था। तथा वह रविवार की रात आठ बजे के लगभग जनकपुर गांव की एक चार साल की मासूम के अपने घर के पास में ही कन्या भोजन के लिए गई हुई थी।
तभी घर से लौटते समय कालीचरण ने उसे पानी पीने के बहाने मकान के अंदर ले गया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। किसी तरह से मासूम उसके चंगुल से छटकर बदहवास हालत में अपने घर पहुंची और अपनी मां को इस मामले की जानकारी दी।
बताया जा रहा है कि मां अपने साथ बेटी को लेकर दिनारा थाना प्रभारी के पास पहुंची और बेटी के साथ हुई पूरी घटना पुलिस को बताई जिसके बाद दिनारा प्रभारी संतोष भार्गव ने तत्काल मामले की गंभीरता को देखते हुए कालीचरण उर्फ मामा को गिरफ्तार कर धारा 376,3456ए के तहत गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश किया जहां से न्यायाधीश ने कालीचरण उर्फ मामा को जेल भेज दिया। बताया जा रहा है कि इससे पूर्व में भी एक दो बार कालीचरण उर्फ मामा इस तरह की हरकत कर चुका है।