शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सतनबाड़ा थाना क्षेत्र के सतनबाड़ा गांव में एक सुने मकान से चोरों ने दिनदहाड़े हजारों की नगदी सहित सोने चांदी के जेबरातों को चुरा लिया। चोरी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार, सतनबाड़ा ठेह रोड की रहने वाली बिमला पत्नि लक्ष्मण जाटव (45) ने बताया कि मैं पिछले दो साल से ग्राम चंदनपुरा में बटिया से जमीन कर रही हूं। इसी के चलते में अपने बेटे सुरेन्द्र और बहू रानी के साथ उसी कृषि फार्म पर रहती हूं। मेरे सतनबाडा वाले मकान पर हम कभी कभार आते हैं। करीब 4 दिन पहले मेरा बेटा सुरेन्द्र ने सतनबाड़ा के रहने वाले खन्ना बाथम से 30 हजार रूपए उधार लिए थे उन रूपयों को मेरा लड़का हमारे सतनबाडा वाले घर के कमरे में बडे बक्सा में रखकर व कमरे का ताला लगाकर वापस कृषि फार्म चंदनपुरा आ गया था।
बुधवार 19 जुलाई की शाम 6 बजे हमारे पडोसी नबल सिंह बघेल ने फोन पर बताया कि तुम्हारे मकान का ताला सुबह लगा था। लेकिन शाम को टूटा हुआ है इसके बाद मैं और मेरा लड़का सुरेन्द्र चंदनपुरा से अपने घर सतनबाडा वाले मकान पर आए देखा तो मेरे दरवाजे का ताला टूटा पड़ा था अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखा बक्सा का ताला टूटा पड़ा है।
बक्सा खुला पड़ा था बक्से में रखा सामान तितर बितर पड़ा था। घर के बक्से में रखी चांदी की एक करधौनी, चांदी का गुच्छा, चांदी की पायल, चांदी की 6 चूडी,चांदी का हथफूल, सोने का मंगलसूत्र, सोने के टॉप्स, सोने का नाक की बेसर और 30 हजार रूपए चोरी हो चुके थे। चोर घर में रखे बहू के कपड़ों का बैग भी साथ ले गए।
जानकारी के अनुसार, सतनबाड़ा ठेह रोड की रहने वाली बिमला पत्नि लक्ष्मण जाटव (45) ने बताया कि मैं पिछले दो साल से ग्राम चंदनपुरा में बटिया से जमीन कर रही हूं। इसी के चलते में अपने बेटे सुरेन्द्र और बहू रानी के साथ उसी कृषि फार्म पर रहती हूं। मेरे सतनबाडा वाले मकान पर हम कभी कभार आते हैं। करीब 4 दिन पहले मेरा बेटा सुरेन्द्र ने सतनबाड़ा के रहने वाले खन्ना बाथम से 30 हजार रूपए उधार लिए थे उन रूपयों को मेरा लड़का हमारे सतनबाडा वाले घर के कमरे में बडे बक्सा में रखकर व कमरे का ताला लगाकर वापस कृषि फार्म चंदनपुरा आ गया था।
बुधवार 19 जुलाई की शाम 6 बजे हमारे पडोसी नबल सिंह बघेल ने फोन पर बताया कि तुम्हारे मकान का ताला सुबह लगा था। लेकिन शाम को टूटा हुआ है इसके बाद मैं और मेरा लड़का सुरेन्द्र चंदनपुरा से अपने घर सतनबाडा वाले मकान पर आए देखा तो मेरे दरवाजे का ताला टूटा पड़ा था अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखा बक्सा का ताला टूटा पड़ा है।
बक्सा खुला पड़ा था बक्से में रखा सामान तितर बितर पड़ा था। घर के बक्से में रखी चांदी की एक करधौनी, चांदी का गुच्छा, चांदी की पायल, चांदी की 6 चूडी,चांदी का हथफूल, सोने का मंगलसूत्र, सोने के टॉप्स, सोने का नाक की बेसर और 30 हजार रूपए चोरी हो चुके थे। चोर घर में रखे बहू के कपड़ों का बैग भी साथ ले गए।