SHIVPURI NEWS- गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया कारगिल विजय दिवस-सैनिको की भूमिका का वर्णन

Bhopal Samachar
शिवपुरी। गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल में कारगिल विजय दिवस मनाया, जहां सभी वीर सैनिकों की कारगिल विजय दिवस की भूमिका का वर्णन भी किया। गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल में कारगिल विजय दिवस स्कूल की प्रिंसिपल कीर्ति चावला के दिशानिर्देशों पर मनाया गया। इस मौके पर प्रिंसिपल ने कहा कि आज हम उन शहीदों को नमन करते हैं जिनके कारण हम अपनी आजादी का आनंद ले पा रहे हैं।

वहीं समारोह में उपस्थित स्टाफ व बच्चों को अपने संबोधन में उन सभी अमर योद्धाओं को याद किया जिन्होंने बहादुरी से लड़ाई लड़ी और दुश्मन के हमले से देश की रक्षा की।उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध 1999 में भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई को हमारी सेना विजयी हुई।

हम सभी को इन वीर योद्धाओं के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और जरूरत पड़ने पर अपने देश की खातिर अपना जीवन बलिदान करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। इस मौके पर बच्चों की ओर से कारगिल विजय दिवस के शहीदों को सलामी दी। और साथ ही शहीदों के बलिदानो को याद करते हुए वीर रस से ओतप्रोत साँस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी एवं वीर जवानों को याद किया गया।