शिवपुरी। खबर सिटी कोतवाली से मिल रही है यहां पर पुलिस ने भाजपा नेता की मारपीट के सम्बन्ध में पुलिस ने दो लोगों पर मामला दर्ज किया है बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद के चलते यह मारपीट हुई है।
जानकारी के अनुसार शकरपुर झिगुरा के रहने वाले पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय कुशवाहा पुत्र रमेश कुमार उम्र 40 साल ने पुलिस को बताया शनिवार शाम सात बजे मैं अपने दोस्त दीपक शिवहरे के साथ अपने कलेक्टर कोठी के सामने प्लाट पर गया था जहां मुझे मेरा परिचित सत्यम नायक मिल गया था।
जिससे मैं अपने प्लाट पर मुड्डी गढवाने की बात कर रहा था इसी दौरान कोठी के सामने रहने वाले मेरे मामा के लड़के मनोज कुशवाह, विजय कुशवाह आये और मुड्डी न गाड़ने की धमकी देने लगे। जब मैंने रजिस्ट्री कराने के बाद मुड्डी गढवाने की बात कही तो दोनों ने मिलकर मेरे साथ मारपीट कर दी। अस्पताल में उपचार कराने के बाद मैने इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है। कोतवाली पुलिस ने मनोज कुशवाहा, विजय कुशवाहा के मारपीट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है।