नरवर। खबर शिवपुरी जिले के नरवर कस्बे से मिल रही है कि नरवर तहसील में आने वाले गांव उदयपुर का किसान आज सुबह अपनी बाइक से नरवर में मूंगफली का बीज खरीदने आया था। नरवर के दुहाई चौराहे पर एक ट्रक से कुचलकर उसकी मौत हो गई।
मानसून शुरू हो चुका है कि इस कारण किसानों ने अपने खेत बोवनी के लिए तैयार कर लिए हैं नरवर तहसील में आने वाले ग्राम उदयपुरा में निवास करने वाले राय सिंह कुशवाह पिता मनका राम कुशवाह उम्र 50 साल ने अपने खेतों में मूंगफली में फसल उगाने किए मूंगफली का बीज खरीदने नरवर अपनी बाइक से गए थे।
बताया जा रहा है कि नरवर के दुहाई चौराहे पर एक सीमेंट से भरा एक ट्रक मग रौनी की ओर जा रहा था तभी अचानक रायसिंह ट्रक के पिछले हिस्से में टकरा गया और असंतुलित होकर ट्रक के पिछले टायर में घुस गया इस कारण टक के टायर रायसिंह के सिर पर चढ़ गए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। नरवर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर मामला दर्ज कर मामला दर्ज कर लिया है।