SHIVPURI NEWS- फिजिकल पर ठेकेदार ने किया नाली का अधूरा निर्माण, जलभराव के कारण लोगों को परेशानी

Bhopal Samachar
शिवपुरी, खबर शहर के टीवी टावर रोड मोहनी सागर गेट नंबर 4 से मिल रही है यहां पर एक माह पूर्व ही एक नाली का निर्माण किया गया था जिसको ठेकेदार द्धारा अधूरा छोड दिया गया है इस कारण से कॉलोनी की रोड पर एक से डेढ़ फुट पानी का भराव होता है,इस जलभराव के कारण लोगों को निकलने में परेशानी होती है। खासकर जब बच्चे आते जाते है।

स्थानीय निवासी रवीश भटनागर का कहना है कि शहर के वार्ड क्र.38 में एक माह पहले मंगल डेवलपर्स कमलागंज को वार्ड क्र.38 में नालियों के निर्माण का ठेका मिला था यह निर्माण बालाजी सौप से लेकर खिन्नी नाके तक होना था लेकिन ठेकेदार के द्वारा इस निर्माण को बीच में अधूरा छोड दिया गया है

वर्तमान में यह निर्माण पाराशर के मकान से लेकर सोनी जी के मकान तक ही हुआ है अधूरे निर्माण की वजह से रोड पर पानी का भराव होता है जिससे लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड रहा है

सूत्रों के द्वारा बताया गया है कि इस निर्माण के ठेकेदार के द्वारा पैसे भी निकाल लिया गये है वही कॉलोनी वासियों का कहना है कि बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानी होती है सड़क पर एक से डेढ़ फुट तक पानी का भराव देखने मिला है इस निर्माण की जांच कर इस ठेकेदार पर कार्यवाही होना चाहिए।