पिछोर। खबर शिवपुरी जिले के पिछोर थाना अंतर्गत ग्राम कोटरा से आ रही है कि गांव में रहने वाले एक 25 वर्षीय युवक की लाश उसी के खेत पर पेड से लटकी मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को उतारते हुए उसका पीएम कराने भेज दिया है। इस मामले में पिछोर थाना पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार काली पडाही गांव में निवास करने वाला राजकुमार पाल उम्र 25 साल लेकिन परिवार की संपत्ति बटवारे में उसके हिस्से मं कोटरा गावं की जमीन आ गई थी इस कारण वह पिछले एक माह से कोटरा गांव की जमीन पर खेत पर ही रह रहा था। लेकिन शुक्रवार की दोपहर उसकी लाश खेत की मेड पर स्थित एक पेड पर टंगी मिली है। खेत के पड़ोसियों ने बताया कि वह 10 बजे तक खेतों में काम करते देखा गया था।