शिवपुरी। खबर शहर के वार्ड क्रमांक 36 से मिल रही है यहां बीते दो दिन से एक कुएं में गाय घिरी हुई थी, जिसे पार्षद ने स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकलवाया है साथ ही अपने निजी खर्चे पर कुएं का भराव भी कराया है। इससे पहले भी इस कुएं में एक महिला गिर गई थी।
जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 36 में बीते बुधवार को एक गाय बगीचा वाले हनुमान जी महाराज के पास बने एक कुएं में गिर गई थी जिसके बाद शुक्रवार को बच्चों के द्वारा पता चला की कुएं में एक गाय गिर गई है इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी वार्ड के पार्षद एमडी गुर्जर को दी तो पार्षद ने सबसे पहले उस गाय को जेसीबी की मदद से बाहर निकलवाया इसके बाद उसी दिन उस कुएं का भराव भी करवा दिया है बताया जा रहा है कि यह कुएं लगभग 30 फुट गहरा है इसके खुला रहने की वजह से घटना होने का भय बना रहता था
वार्ड के पार्षद एमडी गुर्जर ने बताया कि इससे पहले भी उस कुएं में एक महिला गिर चुकी है लेकिन आज गाय के गिरने की सूचना भी मिली जिसके बाद मैंने इसे अपने निजी खर्चे पर इसका भराव कराने का फैसला किया था।