SHIVPURI NEWS - गीता पब्लिक स्कूल के जूनियर शिशुकुंज स्कूल का मंत्री राजे ने किया उद्घाटन

Bhopal Samachar
शिवपुरी। गीता पब्लिक स्कूल के शिशुकुंज की चौथी जूनियर ब्रांच का उद्घाटन खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमंत महाराज साहब यशोधरा राजे सिंधिया जी द्वारा रिबन काटकर किया गया। इस मौके पर उन्होंने शिशुकुंज का अच्छे से अवलोकन किया।

शिशुकुंज का एक्टिविटी हॉल, क्लासरूम, ओपन क्लासरूम प्लेस्टेशन एरिया, इसके साथ ही ब्रेन गेम्स, टीचिंग एड्स के बारे में भी सारी जानकारी ली और उन्हें बहुत सराहा। उनका कहना था कि जिस स्कूल में इतनी एक्टिविटीज व टीचिंग एड्स का उपयोग होता है वहां आकर तो बच्चा रोना भूल ही जाएगा।

शिशुकुंज इंटरनेशनल स्कूल के बारे में उनका यह भी कहना था कि पढ़ाई बंद कमरों में नहीं होती है। ऐसी जगह पर बच्चा क्या सीखेगा। बच्चा सीखेगा अगर उसे ऐसा खुला माहौल पढ़ने के लिए मिलता है जहां पर नेचुरल एनवायरमेंट भी है, गेम्स भी हैं, एक्टिविटीज भी है, मॉडर्न टीचिंग एड्स भी हैं, सही इंफ्रास्ट्रक्चर भी है तो बच्चे के लिए स्कूल आना खुशी की बात होगी।

स्कूल की उपलब्धियों के बारे में उनका कहना था कि शिक्षा के क्षेत्र में आपका बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। हर साल आपके बच्चे सीबीएसई एग्जाम्स में नीट की परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय आते हैं और एक ही क्लास के एक साथ 6 बच्चों ने नीट क्वालीफाई किया यह कम गौरव की बात नहीं है। मैं पेपर में भी बार बार पढ़ती हूं इस बार भी आप पेपर में छाए हुए थे।

उन्हें इस बात से भी खुशी हुई कि शिशुकुंज इंटरनेशनल एक रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क है। विद्यालय के समस्त बोर्ड डायरेक्टर भगवान स्वरूप शर्मा, रामस्वरूप शर्मा, बृजेश कुमार शर्मा, पवन कुमार शर्मा, गिर्राज शर्मा सहित परिजनों के साथ मिलकर विद्यालय का श्रीमंत महाराज साहब ने भ्रमण किया और विद्यालय परिवार की इस शिक्षण गतिविधि को लेकर शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर शिशुकुंज इंटरनेशनल की स्थापना के बारे में गीता पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर पवन कुमार शर्मा के द्वारा वर्ष 2004 से शुरुआत करते हुए अब तक के सफर पर संक्षिप्त रूप से प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर राज्य मंत्री प्रहलाद भारती, भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम, नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा, मंडल अध्यक्ष केपी परमार, विपुल जेमिनी सहित शहर के विभिन्न निजी विद्यालयों के संचालकगण, गणमान्य नागरिक, भाजपा कार्यकर्ता, बच्चों के अभिभावक एवं मीडिया कर्मी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन गिर्राज शर्मा के द्वारा किया गया व गीता पब्लिक स्कूल एवं शिशुकुंज इंटरनेशनल स्कूल परिवार की ओर से कैबिनेट मंत्री का कार्यक्रम की स्मृतियां संजोए रखने के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।