SHIVPURI NEWS- शिवपुरी शहर की सड़कें गड्ढों में समा गई, जिम्मेदरो को नही सुध-पेचवर्क से नही चल रहा काम

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर के कई वार्डों में विकास न होने के कारण शहर की हालत खराब है इसी के चलते शहर में आम जनता को आये दिन परेशानियों का सामना करना पडता है जुलाई के महीने में बच्चों के स्कूल भी खुल गए है

ऐसे में स्कूल जाते समय बच्चों को भी इन गड्ढों का सामना करना पडता है, शहर की रोडो की बात करें तो शहर में थीम रोड के अलावा एक भी ऐसी सड़क नही है जो गड्ढा मुक्त हो।

शहर की मुख्य रोडो की बात करे तो शहर में गुरुद्वारे से लेकर पुरानी शिवपुरी को जाने वाली रोड, कोर्ट रोड, अस्पताल चौराहा वाली रोड, कोतवाली के सामने वाली रोड, पुरानी शिवपुरी, नीलगर चौराहे वाली रोड आदि, शहर में ऐसी कई रोड है,जिन पर बडे बडे गड्ढे हो गए है।

बरसात का मौसम होने के कारण इन गड्ढों में पानी भर चुका है। गुरुद्वारे से पुरानी शिवपुरी की ओर जाने वाली रोड की बात करे तो पूरी तरह से सड़क के बीचों बीच गड्ढे ही गड्ढे मौजूद है इस रोड से होकर शहर की आधी आबादी रोज गुजरती है इस रोड पर लोगों को रोजाना इन गड्ढों का सामना करना पड़ता है यह रोड सालो से इसी हाल में है

वही अगर अमर शहीद तात्या टोपो से लेकर पुरानी अनाज मंडी की रोड की बात करे तो इस रोड से भी शहर के हजारो लोगों का आना जाना रहता है इस रोड पर बहुत सारे गंड्डे मौजूद है जिसमें रोज लोग गिरकर चोटिल हो रहे,इस रोड की मरम्मत नगर पालिका के द्वारा समय समय पर नही की जाती है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पडता है

जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध,एक दूसरे पर क्यों टाल रहे भार

शहर में खराब पडी सडको की नगर पालिका समय समय पर रिपेयरिंग तो कर ही सकती है लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नही दे रहे है जब कोई समाचार पत्र में खबर प्रकाशित होती है तब नगर पालिका इस ओर ध्यान देती है

लेकिन अभी तक नगर पालिका ने गड्ढों की मरम्मत के लिए कोई फैसला नही लिया है वही जिम्मेदार एक दूसरे पर भार टालते रहते है लेकिन काम करने के लिए कोई आगे नहीं आता है बरसात के मौसम में कम से कम नगर पालिका इन गड्ढों की भरमार तो कर ही सकती है जिससे लोगों को आने जाने में थोड़ी राहत मिल सके।

इनका कहना है
यह बात सही है की शहर में सडको पर गड्ढों मौजूद है हम इनको रिपेयरिंग करने का काम कर रहे है और समय समय पर हम गंड्डो को भरवाते आये है अस्पताल वाली रोड का टेंडर जारी हो चुका है कोतवाली के सामने वाली रोड के गड्ढे भी भरवाये जायेंगे
केशव सिंह सगर,सीएमओ नगर पालिका शिवपुरी

अस्पताल वाली रोड का टेंडर जारी कर दिया गया है कोतवाली के सामने वाली सड़क के गड्ढों की रिपेयरिंग महाराज साहब आई थी जब की थी उसमें रिपेयरिंग से काम नही चल रहा है
गायत्री शर्मा, अध्यक्ष नगर पालिका शिवपुरी