कोलारस विधानसभा से टिकट के दावेदार देवेंद्र जैन पत्ते वाले ने पहले पार्टी को आंखें दिखाई लेकिन जब बात बिगड़ने लगी तो संभालने के लिए शर्मा की शरण में जा पहुंचे। सुनने में आया है कि वीडी शर्मा ने मधुर वचन कहे हैं।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले देवेंद्र जैन पत्ते वाले ने अपने पोस्टर से पहले यशोधरा राजे सिंधिया और विष्णु दत्त शर्मा के फोटो हटाए बाद में सभी नेताओं के फोटो हटा दिए थे। इस पूरी प्रक्रिया में प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का फोटो हटाना प्रोटोकॉल का उल्लंघन है। तीखे तेवर देखिए कि ना केवल फोटो हटाया था बल्कि विष्णु दत्त शर्मा को टैग करके बताया भी था। इस खबर के वायरल होते ही देवेंद्र जैन पत्ते वाले स्वयं वीडी शर्मा से जाकर मिले। दोनों के दिल में क्या है यह तो दोनों ही जाने परंतु सुना है कि घर आए देवेंद्र का वीडी शर्मा ने औपचारिक स्वागत किया।