भारतीय जनता पार्टी, मध्यप्रदेश प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने गोपाल भार्गव लोकनिर्माण मंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल को पत्र लिखकर शिवपुरी जिले के ग्राम मड़वासा से मेघौना के बीच पुल एवम पुलियाओं के निर्माण हेतु आग्रह किया है।
श्री शर्मा ने लिखा कि शिवपुरी जिले के कोलारस अनुभाग के ग्राम मड़वासा से मेघौना के बीच लोक निर्माण विभाग की सड़क है जोकी इन गांवो को आगे चलकर ग्राम बिजरौनी एवम तहसील केन्द्र बदरवास से भी जोड़ती है। महोदय इस सड़क मार्ग पर ग्राम मड़वासा में हनुमान जी के मंदिर के पास आम घाट पर एक छोटा पुल एवम आगे तीन अन्य स्थानों पर पुलियाओं के निर्माण की जरूरत है। अतः मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि शिवपुरी जिले के अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित कर इस मार्ग पर पुल एवम पुलियाओं के निर्माण कार्य करवाने का कष्ट करें।