शिवपुरी। श्री राजपूत करणी सेना की आज एक बैठक ठाकुर बाबा मंदिर पर आहूत की गई थी। जिसमें जिला अध्यक्ष प्रदीप तोमर मोंटू और कार्यकारी अध्यक्ष शिवा राजा बुंदेला ने राजपूत करणी सेना का उद्देश्य और विस्तार पर चर्चा की गई।
अध्यक्ष तोमर ने बताया कि बताया आज का समय हम सभी के लिए एकत्रित रहना बहुत ही आवश्यक है और समाज के खिलाफ किसी प्रकार की अभद्र और अनर्गल बात बर्दाश्त नहीं की जाएगी हम किसी को डराएंगे नही पर हम भी किसी से डरेंगे भी नही, भगवान श्री राम के आदर्शों सें सीख लेते हुए माँ करणी के आशीर्वाद से हम सब अपने समाज के अंतिम व्यक्ति पहुचेंगे ऐसा हमने लक्ष्य निर्धारित किया है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री अनुराग जी राघव के निर्देशन एंव जिला अध्यक्ष प्रदीप तोमर (मोंटू) कार्यकारी अध्यक्ष शिवाराजा बुन्देला द्वारा जिला अधिवक्ता प्रमुख आशु जी पुंडीर ,जिला कोषाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह चौहान,जिला महामंत्री यश सोलंकी को नियुक्त किया है।
वही शिवपुरी नगर कार्यकारिणी का विस्तार किया जिसमें नगर अध्यक्ष अरुण तोमर ,कार्यकारी अध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह वैश्य, नगर उपाध्यक्ष सागर राजावत,
उपाध्यक्ष जयदीप सिंह गौर , भूपेंद्र सिंह वैश्य उपाध्यक्ष,राजा जी परमार सचिव, अभिषेक सिसोदिया सचिव,धर्मेंद्र सिंह तोमर सचिव, राजाजी चौहान सचिव, विक्रांत राजावत नगर संयोजक , लकी चौहान सह संयोजक,देव परमार नगर सह संयोजक, रुद्रप्रताप सिंह चौहान नगर प्रचार प्रसार (मीडिया प्रमुख) सबको दायित्व दिए।
अभी पदाधिकारियो से कार्यकारी अध्यख राजा बुंदेला ने आग्रह किया है कि सभी समाज ने समाज कार्यं मैं बडचढ़ कर कार्य करेंगे इसके अलावा शिवम सिंह सेंगर, संदीप सिंह चौहान, गजेंद्र राजा, सतेंद्र सिंह परमार,आदित्य सिंह सिसोदिया, दीपक सिंह जादौन, अरविंद सिंह सेंगर,अनुज राजा, राजपाल सिंह चौहान, विक्रम बुन्देला, निकेत चौहान, आदित्य चौहान राजगढ़, विशाल तोमर, मुकुल सिंह कुशवाह आदित्य सिसोदिया, राघवेंद्र सिसोदिया उपस्थित रहे।