SHIVPURI NEWS - दीपक बाथम के पिता के कैंसर के इलाज में आयुष्मान कार्ड हुआ मददगार साबित

Bhopal Samachar
शिवपुरी। मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित आयुष्मान भारत निरामयम योजना से गरीब वर्ग के लोगों का निशुल्क उपचार हो रहा है। जिले के नागरिकगण भी इस योजना का लाभ लेकर स्वस्थ हो रहे हैं एवं अपना उपचार निरंतर रूप से करा रहे है।

इन्हीं हितग्राहियों में शिवपुरी शहर के तारकेश्वरी कॉलोनी निवासी हैं दीपक बाथम। इनके पिताजी ओमप्रकाश बाथम का कैंसर रोग का उपचार ग्वालियर के बिरला हॉस्पिटल में किया जा रहा है।

हितग्राही के पुत्र दीपक बाथम ने बताया कि आयुष्मान निरामयम योजना गरीबों के लिए मददगार साबित हो रही है। वे बताते हैं कि उनके पिताजी का कैंसर का उपचार ग्वालियर के बिरला हॉस्पिटल में किया जा रहा है। उनके पास आयुष्मान निरामयम योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बना हुआ है, उक्त कार्ड उनके लिए बहुत मददगार साबित हो रहा है।

वे कहते हैं कि यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना से संभव हो पाया है। वे सभी से आग्रह कर रहे हैं कि वे भी आयुष्मान कार्ड बनवाए और शासन से गरीबों के लिए ऐसी ही अन्य योजनाओं लाए, जो उनको मददगार साबित हो। साथ ही वे महत्ती योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद दे रहे हैं।