SHIVPURI NEWS- मदद करना पड गया भारी, किश्ते नही भरने पर बाइक उठा ले गई थी कंपनी, लगी आग

Bhopal Samachar
पिछोर। शिवपुरी जिले के भौती थाना क्षेत्र में एक युवक को अपने ही रिश्तेदारों की मदद करना महंगा पड गया। युवक ने इंसानियत के नाते अपने रिश्तेदार की मदद की लेकिन यह मदद उस पर भारी पड गई, मदद करने पर रिश्तेदारों ने युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी ओर युवक की बाइक में भी आग लगा दी। युवक ने इसकी शिकायत भौती थाने में की है पुलिस ने युवक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है

जानकारी के अनुसार भौंती कस्बे के रहने वाले पवन शर्मा उम्र 38 साल 2 साल पहले हीरो फिनकॉर्प कंपनी में बीमा कराई हुई गाडी के कलेक्शन का काम करता था लेकिन वर्ष 2021 में उसने यह नौकरी छोड दी 21 जुलाई को हीरो फिनकॉर्प कंपनी के अन्य कर्मचारी, ऊमरीकला के रहने वाले रामाधर शर्मा की फाइनेंस कराई हुई बाइक (MP33NA1443) को किस्त न भरने के चलते करैरा ले गए थे

जो कि पवन का दूर का रिश्तेदार है वह जानता था कि उसकी बाईक को जिस कंपनी ने खीचा है में उस कंपनी में पहले काम कर चुका हूॅं। जिसके बाद रामधर शर्मा ने पवन से कुछ मदद मांगी जिसके बाद पवन ने कंपनी में 25 हजार रुपये जमा कर उसकी बाइक उसे वापस करवा दी

इसके बाद 23 जुलाई की रात करीब 8.00 बजे रामाधर शर्मा ने मुझे फोन कर गालियां दी और मुझ पर बाइक खिंचवाने का आरोप लगाने लगा। रात 9 बजे मैं अपनी बाइक (MP33MZ1380) पर सवार होकर बस स्टैंड पहुंचा। जहां मुझे रामाधर, चंदन शर्मा, अमित शर्मा मिल गए। बस स्टैंड पर मैने रामाधार को समझाने का प्रयास किया था कि मैं 2 साल पहले ही उस कंपनी से नौकरी छोड़ चुका हूं।

तुम्हारी बाइक खिंचवाने में मेरा हाथ नहीं है लेकिन रामाधर ने नहीं माना। मैं वापस घर की होकर रवाना हो गया लेकिन इसके बावजूद तीनों मेरा पीछा करते हुए आए। नहर के पास खेड़ापति हनुमान मंदिर के आगे मेरा रास्ता रोक कर मुझे गालियां देने लगे। इस दौरान चंदन ने मेरी बाइक सूखी पड़ी नहर में पटक दी, और माचिस की तीली से मेरी बाइक में आग लगा दी। उन्होंने मुझसे भी मारपीट की।

इसकी शिकायत आज सोमवार को भौंती थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आईपीसी की धारा 435, 427, 341, 323, 294, 506, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है इस तरह युवक को अपने ही रिश्तेदार की मदद करना महंगा पड गया।