शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के जिला अस्पताल से मिल रही हैं जहां आज एक ऐसा मामला आया हैं कि एक पति ने कपड़े धोने को लेकर अपनी ही पत्नी की नाक चाकू से काट दी। देहात थाना पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं। महिला को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया हैं जहां उसका उपचार जारी हैं।
जानकारी के अनुसार गोशाला क्षेत्र की रहने वाली मलाई आदिवासी उम्र 20 साल ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 11 बजे में घर के कपड़े धो रही थी इसी दौरान मेरा पति लल्लू आदिवासी और अपने कपडे धोने की कहने लगा। मैंने पति से उनके कपड़े बाद में धोने की बात कही थी इसी बात से मेरा पति लल्लू आग बबूला हो गया। मेरे पति ने पहले मेरे बाल पकड़े फिर मुझे जमीन पर पटककर मेरी छाती पर बैठ गया।
हाथ में था चाकू, काट दी मेरी नाक
इसके बाद मेरे पति के हाथ में चाकू था जिससे उसने मेरी नाक काट दी। इतने में मेरा भाई और बहन घर पहुंच गई जिन्होंने मुझे बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया। इसकी शिकायत मैंने देहात थाना में दर्ज कराई है। देहात थाना पुलिस ने आरोपी पति लल्लू आदिवासी के खिलाफ आईपीसी की धारा 324, 294, 506 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।