SHIVPURI NEWS - महक के खिलाफ FIR नहीं हुई, करणी सेना आंदोलन करेगी

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी किसी भी व्यक्ति या समाज के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी करना कानून का उल्लंघन है और किसी के एक गलत बयान से समाज में कितने लोगों की भावनाएं आहत होती है इसका आकलन सिर्फ वही कर सकता है जिसके प्रति तथाकथित द्वारा टिप्पणी की गई है।

छत्रिय महासभा जिला शिवपुरी और राजपूत करनी सेना के सयुंक्त तत्वावधान में पुलिस कोतवाली शिवपुरी में क्षत्रिय समाज को गाली देने वाले महक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने आवेदन दिया गया। ज्ञापन देने से पूर्व क्षत्रिय समाज के लोग और युवा वर्ग काफी मात्रा में तात्या टोपे पार्क में एकत्रित हुएस वहां से सभी कोतवाली में एफआईआर कराने पहुंचे।

पुलिस द्वारा आना कानी करने पर सभी धरने पर बैठ गए, फिर भी कार्रवाई न करने पर सभी लोग इकट्ठा होकर एस पी ऑफिस पहुँचे, जहाँ उप पुलिस अधीक्षक द्वारा वीडियो को देखकर शाम तक एफ आई आर करने का आश्वासन दिया। पुनः क्षत्रिय समाज के पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया कि शाम को कुछ लोग एफ आई आर की प्रति लेने शाम 6बजे कोतवाली जाएंगे और कार्रवाई न होने की दशा में आगामी आंदोलन की रूपरेखा तय करेंगे।  बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम तक इस मामले मे कोतवाली पुलिस ने कोई भी मामला दर्ज नही किया है। इस मामले में करणी सेना के शिवपुरी ईकाई अध्यक्ष प्रदीप मोंटू तोमर ने कहा कि ऐसी दशा में समाज आंदोलन करने को अग्रसर होगा,आगे की रणनीति बनाकर आंदोलन करेंगें।