शिवपुरी। सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो..., मतदान करना आपका अधिकार, बदले में न लो उपहार..., जैसे नारे वाली तख्तियां लेकर शनिवार की सुबह तात्या टोपे स्मारक से स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय सायकल रैली को डीईओ समर सिंह राठौड़ व डीपीसी अशोक त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाई।
नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी के निर्देशन में मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप गतिविधि शहर से लेकर ग्रामीण स्तर पर स्कूलों में आयोजित की गई।
जिला स्तरीय सायकल रैली सुबह आठ बजे तात्याटोपे स्मारक से शुरू होकर गुरूद्वारा चौराहा, माधव चौक चौराहा, कोर्ट रोड, अस्पताल चौराहा होते हुए पोलोग्राउंड मैदान पर समाप्त हुई। यहां जिला शिक्षा अधिकारी राठौड़ ने सभी को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिवपुरी बीआरसीसी बालकृष्ण ओझा, बीईओ राजेश कम्ठान, जिला क्रीड़ा अधिकारी महेंद्र सिंह तोमर, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव, कन्या उमावि कोर्ट रोड प्राचार्य राजेश शर्मा , कोलारस बीआरसीसी हरिशरण शर्मा, एपीसी उमेश करारे, अतर सिंह राजोरिया,राजीव श्रीवास्तव, पद्यांश भार्गव, अरविंद सरैया,सुनील उपाध्याय, स्नेह रघुवंशी, यादवेंद्र चौधरी, बृजेंद्र भार्गव, , विपिन पचौरी सहित अन्य शिक्षक एवं शासकीय स्कूलों के बच्चे मौजूद रहे।