शिवपुरी। मध्य प्रदेश में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहलकदमी पर सरकार ने मुख्यमंत्री सीखो . कमाओ योजना की नींव रखी है।
जिसकी जानकारी मीडिया को देते हुए समाजसेवी व भाजपा नेता नरोत्तम वर्मा खरई ने बताया कि मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया है जिसका उद्देश्य है आत्मनिर्भर युवा . आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की सुंदर इमारत खड़ी करना।
आगे नरोत्तम वर्मा ने बताया कि अगर युवाओं के हाथ में हुनर होगा तो वे राष्ट्र निर्माण के यज्ञ में आगे बढ़कर आहुति देंगे। क्योंकि आज प्रदेश ही नहीं, अपितु देश की सबसे बड़ी ताकत हमारी युवा जनसंख्या है।
आगे वर्मा ने बताया कि हमारी सरकार युवाओं के हाथ में केवल पांच दस हजार रुपए नहीं दे रही बल्कि युवाओं को उनकी रुचि का काम सिखाकर उनके हाथों को सदा के लिए सशक्त करने का प्रयास कर रही है। युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर 8 हजार से 10 रुपए तक का आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया जाएगा।