अतुल जैन खनियाधाना। विकासखंड अंतर्गत संचालित समस्त अशासकीय विद्यालय जो मान्यता प्राप्त है उनकी सूची खनियाधाना बीआरसीसी कार्यालय द्वारा जारी की गई है इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बीआरसीसी खनियाधाना संजय भदौरिया ने बताया कि इस सूची के अतिरिक्त और कोई भी विद्यालय संचालित पाया गया उसके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु वरिष्ठ कार्यालय को प्रतिवेदन प्रस्तावित किया जाएगा
बीआरसी भदौरिया ने कहा कि इससे हेतु समस्त बीएसी एवं सीएसी अपने क्षेत्र का सघन निरीक्षण करें।
इस सूची से अलग अगर कोई अन्य संस्थान संचालित पाया जाता है तो उसकी सघन जांच कर इस कार्यालय को कार्यवाही हेतु प्रस्तुत करें ।कार्यालय द्वारा जारी सूची
1. संस्कार वैली स्कूल अछरौनी,
2. मां जिनवाणी पब्लिक स्कूल अछरौनी,
3. सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल अछरोनी,
4. द मॉडर्न चिल्ड्रन स्कूल अछरौनी,
5. आइडियल एक्सीलेंस स्कूल बामौरकला,
6. सिरजन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बामौरकला,
7. नमामी पब्लिक स्कूल बामौरकला,
8. ब्लूमिंग वर्ड बामौरकला,
9. सरस्वती शिशु मंदिर विजरावन,
10. सरस्वती शिशु मंदिर बामौरकला,
11. गहोई बामौरकला,
12. आदर्श विद्या मंदिर हस्तिनापुर बामौरकला,
13. सीएसए न्यू थॉट कान्वेंट वेली स्कूल बामौरकला
14. सरस्वती ज्ञान मंदिर बामौरकला,
15. आर.डी. मेमोरियल स्कूल भरसूला
16. ब्राइट लाइफ पब्लिक स्कूल बामौरकला
17. ब्लू वेल पब्लिक स्कूल बामौरकला
18. विद्यासागर गुरूकुलम बामौरकला
19 न्यू रेनबो नेशनल स्कूल बामौरकला
20. श्री विद्यासागर गुरूकुलम खनियाधाना
21. राजीव कान्वेंट स्कूल खनियॉधाना
22. आदर्श पब्लिक स्कूल खनियाधाना
23. श्री नंदीश्वर स्कूल खनियाधाना
24. रोज गार्डन स्कूल कुम्हर्रा
25. मॉडर्न चिल्ड्रन स्कूल खनियाधाना
26. मां राजेश्वरी इनोवेशन पब्लिक स्कूल चमरौआ
27. छत्रसाल स्कूल नया चौराहा
28. मां चिंतपूर्णी विद्या मंदिर अडजार
29. ब्राईट फ्यूचर पब्लिक स्कूल खनियाधाना
30. शांती निकेतन विद्यालय खनियाधाना
31. रोयल एजुकेशन एकेडमी खनियाधाना
32. सु ज्ञान वृद्धि स्कूल खनियाधाना
33. श्री महाकाल इंटरनेशनल एकेडमी खनियाधाना
34. सनराईज एजुकेशन एकेडमी खनियाधाना
35. सरस्वती ज्ञान मंदिर खनियाधाना
36. डां. बी आर अम्बेडकर पी एच डी इंगलिश एकेडमी खनियाधाना
37. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर खनियाधाना
38. सरस्वती बाल मंदिर खनियाधाना
39. मां सरस्वती ज्ञान मंदिर खनियाधाना
40. एसटी जेवियर पब्लिक स्कूल खनियाधाना
41. लिटिल फ्लोवर पोठायाई
42. संस्कार विद्या मंदिर खनियाधाना
43. यंग स्कॉलर एकेडमी खनियाधाना
44. हॉली क्रास पब्लिक स्कूल खनियाधाना
45. सरस्वती विद्या मंदिर खनियाधाना
46. आचार्य विद्यासागर पब्लिक स्कूल खनियाधाना
47. संत सेबेस्टियन स्कूल खनियाधाना
48. प्रताप शिशु मंदिर गूडर
49. वर्धमान पब्लिक स्कूल कालीपहाडी चंदेरी
50. इंडियन पब्लिक स्कूल बूधो राजापुर
51. मां सरस्वती ज्ञान मंदिर मायापुर
52. इंडियन नेशनल पब्लिक स्कूल मायापुर
53. आदर्श संस्कार पब्लिक स्कूल रेडी चौराहा
54. न्यू मॉडर्न कान्वेंट स्कूल मुहारी
55. श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल रेडी चौराहा
56. आदर्श सरस्वती ज्ञान मंदिर मुहारी
57. आदर्श शिक्षा मंदिर मुहारी
58. सन इंटर टीवी नेशनल इंग्लिश स्कूल पिपरा
59. सरस्वती गणेश बाल मन्दिर नयागांव
60. इंडियन कॉन्वेंट स्कूल मुहासा
61. नंदिनी पब्लिक स्कूल देवरी
बिना मान्यता के कोई विद्यालय संचालित नहीं कर सकेंगे:संजय भदौरिया
वीआरसीसी कार्यालय खनियाधाना द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों की सूची जारी कर दी गई है इस सूची से अलग हट के अगर कोई विद्यालय आपकी जानकारी में संचालित मिलता है तो तुरंत सूचना दें। कोई भी विद्यालय बिना मान्यता के संचालित नहीं होने दिया जाएगा