करैरा। खबर शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के टीला गांव से मिल रही हैं जहां हाई स्कूल के एक शिक्षक ने 9वीं कक्षा के छात्र के साथ पिता के सामने मारपीट कर दी गई। इसकी शिकायत पिता ने करैरा थाने में दर्ज कराई गई थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। छात्र व पिता ने पुलिस अधीक्षक के पास आकर लगाई न्याय की गुहार।
जानकारी के अनुसार करैरा अनुविभाग के बड़ौरा गांव के रहने वाले पिता ने बताया कि मेरा बेटा टीला के हाई स्कूल में 9 वीं कक्षा का छात्र था लेकिन इस बार वह फेल हो गया था। 15 जुलाई को में अपने बेटे के साथ टीला गांव के हाईस्कूल में एडमिशन कराने पहुंचा हुआ था। इस दौरान शिक्षक मिथलेश चतुर्वेदी स्कूल में मिले, उनके द्वारा पूछा गया कि तुम्हें पिछली बार साइकिल मिली थी।
बेटे ने बोला हां मिली थीं लेकिन साइकिल खराब थी। इसी बात से शिक्षक बिफर गए और मेरे बेटे पर चांटे बरसा दिए जब मैनें कहा की वाकई में साइकिल खराब थी तो शिक्षक ने गालीगलौज करते हुए हमें भगा दिया। इसकी शिकायत मैंने करैरा थाने में दर्ज कराई थी लेकिन थाने से मुझे मेडिकल के नाम पर गुमराह कर दिया गया। शिक्षक द्वारा मारे गए चांटों से मेरे बेटे के कान का दर्द बंद होने का नाम नहीं ले रहा। इसी की शिकायत करने एसपी ऑफिस पहुंचा हूं और शिक्षक पर कार्रवाई चाहता हूं। बता दें बीते वर्ष जो साइकिल बच्चों को दी गई थी उनमें से अधिकतर साइकिल कोरोना काल के दौरान खड़ी खड़ी खराब हो गई थी।
शिक्षक बोले दूसरी साइकिल की कर रहा था मांग, मारपीट के आरोप निराधार
इस मामले में शिक्षक मिथलेश चतुर्वेदी ने बताया कि छात्र 9वीं कक्षा में फेल हो गया था। छात्र के पिता स्कूल से बच्चे की टीसी कटा कर ले गए थे। जब छात्र को अन्य स्कूल में दाखिला नहीं मिला तो छात्र और उसके पिता फिर स्कूल आये थे। इसके बाद छात्र का फिर 9वीं कक्षा में एडमिशन कर लिया था। लेकिन छात्र के पिता बेटे को दूसरी साइकिल दिए जाने की मांग करने लगे थे। जबकि नियम अनुसार 9वीं कक्षा के छात्र-छात्रा को एक बार दाखिले के समय साइकिल दिए जाने का प्रावधान है। एक साइकिल पिछले वर्ष में ही छात्र को दी गई थी। लेकिन फेल होने के बाद वह 9वीं कक्षा में दाखिले के साथ नई साइकिल की मांग कर रहा है। जो प्रावधान में नहीं है। इसी बात से नाराज होकर छात्र के पिता झूठी शिकायतें दर्ज करा रहे हैं। पिता और छात्र का मारपीट का आरोप निराधार है।
इस मामले में करैरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा का कहना है कि बडोरा गांव के रहने वाले पिता ने अपने बेटे के साथ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है मारपीट के आरोप शिक्षक पर लगाए हैं। छात्र का करैरा और शिवपुरी के जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया है मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।