SHIVPURI NEWS- जिले में सप्लीमेंट्री की परीक्षा हुई संपन्न, 807 परीक्षार्थियों ने दी दसवीं की पूरक परीक्षा, 70 रहे गैरहाजिर

Bhopal Samachar
शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी दसवीं की पूरक परीक्षाओं के क्रम में बुधवार को गणित विषय का प्रश्नपत्र आठ केंद्रों पर आयोजित किया गया। इस परीक्षा में जिले भर में 877 परीक्षार्थी नामांकित थे, जिनमें से 807 परीक्षा देने पहुंचे। परीक्षा प्रभारी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि गणित के प्रश्न पत्र में जिले भर में कुल 70 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे।

जिनमें शिवपुरी के क्रमांक-2 केंद्र पर आठ, उत्कृष्ट उमावि पिछोर में सात, उत्कृष्ट खनियाधाना में 11, कन्या उमावि करैरा में 13, कन्या उमावि नरवर में सात, उमावि भटनावर में 10, कन्या उमावि कोलारस में सात व उमावि रन्नौद केंद्र पर सात परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। परीक्षा के दौरान जिला स्तरीय उड़नदस्ता लगातार केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर रहे हैं।

बुधवार को सहायक संचालक विमल श्रीवास्तव के दल ने रन्नौद के परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया जबकि क्रीडा अधिकारी महेंद्र तोमर का दल नरवर के परीक्षा केंद्र का जायजा लेने पहुंचा। जिले भर में परीक्षा शांतिपूर्ण रही और कहीं कोई नकल प्रकरण सामने नहीं आया।