शिवपुरी। क्षत्रिय समाज के विरुद्ध अपशब्द बोलने वाले महक सिंह के खिलाफ जहां देशभर में धरना प्रदर्शन जारी है वही FIR की मांग को लेकर शिवपुरी पुलिस के आश्वासन और फिर असहयोगात्मक रवैया के विरोध में क्षत्रिय समाज का व्यापक धरना प्रदर्शन 8 जुलाई शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर होगा। इस धरना प्रदर्शन में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा-करणी सेना सहित संगठन की जिलेभर की इकाइयां भाग लेंगे ।
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में महक सिंह नाम के एक तथाकथित व्यक्ति ने एक ज्ञापन के दौरान सोशल मीडिया पर क्षत्रिय समाज के लिए आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई थी जो तेजी से वायरल हुई ।इसे लेकर देशभर में क्षत्रिय समाज की तीखी प्रतिक्रिया रही और विरोध स्वरूप FIR की मांग की गई ।कुछ प्रदेशों में जहां वायरल वीडियो के आधार पर महक सिंह के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया वही शिवपुरी जिले में अब तक एफ आई आर करने में आनाकानी कर रही है ।
आज क्षत्रिय समाज के विभिन्न संगठनों का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक से भी मिला लेकिन एफ आई आर के विषय को लेकर नतीजा सिफर रहा। पुलिस के इस रवैया को लेकर क्षत्रिय समाज में तीखा आक्रोश व्याप्त है ।क्षत्रिय समाज के सोशल मीडिया के ग्रुप में पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन को लेकर पुरजोर मांग की जाने लगी जिस पर संगठन की इकाइयों ने यह निर्णय लिया कि आगामी 8 जुलाई को सुबह 10रू00 बजे जिलेभर की क्षत्रिय बंधु तात्या टोपे ग्राउंड पर एकत्रित होंगे और वहां से पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचेंगे जहां जाकर जंगी धरना प्रदर्शन का आगाज करेंगे ।
संगठन से जुड़े पदाधिकारियों का कहना था कि जब तक महक सिंह के खिलाफ एफ आई आर दर्ज नहीं होगी तब तक धरना प्रदर्शन समाप्त नहीं किया जाएगा ।महकसिंह द्वारा दिए गए बयान से संपूर्ण क्षत्रिय समाज की भावनाएं आहत हुई हैं और इस बयान को लेकर क्षत्रियों में तीखा आक्रोश व्याप्त है ।