SHIVPURI NEWS- वन विभाग का जमीन का टुकडा क्रमांक 795 करा सकता है बडा गुर्जरो मे आपस में बडा हादसा

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी वन मंडल की पोहरी रेंज की छर्च क्षेत्र मे परासरी गांव के समीप वन विभाग की वन भूमि पर कब्जे को लेकर गुर्जरों के दो पक्ष अब आमने सामने आ गए है। बताया जा रहा है कि 19 जुलाई को इसी वन भूमि को लेकर 2 दर्जन आदिवासी शिवपुरी इस भूमि के कब्जे को लेकर कलेक्टर शिवपुरी के पास आए थे। अब इसी भूमि पर प्लांटेशन कराने के लिए परासरी गांव में रहने वाले गुर्जर समाज के कुछ लोगो ने डीएफओ शिवपुरी को आवेदन सौंपा है।

19 जुलाई को आदिवासी समाज के लोगो ने अपना आवेदन कलेक्टर शिवपुरी को सौंपा था कि हम आदिवासी समाज के लोग है और परासरी गांव के गुर्जर हमें हमारी जमीन जोतने नही दे रहे। आदिवासी समाज के लोगों ने परासरी गावं में निवास करने वाले आधा दर्जन गुर्जरो के नाम भी बताए थे। बताया जा रहा है कि आदिवासी समाज को तो मोहरा बनाया गया था इस भूमि पर कब्जा गुर्जरो का ही है दूसरे गुर्जरों ने आदिवासियों के भेज कर यह शिकायत प्लांट कराई थी।

इसी वन भूमि को लेकर परासरी गांव मे निवास करने वाले बलवीर गुर्जर के साथ आधा दर्जन गुर्जरो ने डीएफओ शिवपुरी को आवेदन सौंपा है। इस आवेदन के माध्यम से कहा है कि परासरी गांव के समीप वन भूमि 795 कक्ष क्रमांक पर पदस्थ फारेस्ट गार्ड और डिप्टी रेंजर ने अवैध अतिक्रमण करा दिया है जिस पर खेती की जा रही है। इस भूमि पर वर्षो से खेती की जा रही है और इस सरकारी जमीन पर कुंए का भी निर्माण कर लिया है। आवेदन कर्ताओं का कहना था कि इस वन भूमि से अतिक्रमण हटाया जाए और इस पर प्लांटेशन कराया जाए।

यह है मामला ऐसे समझे
पोहरी के छर्च बेल्ट के परासरी के गांव के पास वन विभाग के कक्ष क्रमांक 795 भूमि पर अतिक्रमण कर वर्षो से खेती की जा रही है। इस पर गुर्जरों का कब्जा है इस भूमि को लेकर परासरी गांव के दो गुर्जरों के पक्ष आमने सामने आ गए। एक गुर्जरों के पक्ष ने आदिवासियों को आगे लाकर कलेक्ट्रेट में परासरी गांव में रहने वाले गुर्जरों के नाम की शिकायत करा दी।

वही दूसरे गुर्जर पक्ष के लोग इस जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए डीएफओ शिवपुरी को एक शिकायती आवेदन सौंपा है। सीधा सा अर्थ है अब यह गुर्जर पक्ष इस जमीन के विवाद मे आमने सामने आ गए और कभी भी यह आपसी टकराव होकर बडा हादसा हो सकता है इससे पूर्व वन विभाग की जमीन के अतिक्रमण के विवाद में नरवर में एक हत्या हो चुकी है लेकिन वन विभाग अभी भी इस जमीन को अतिक्रमण मुक्त नही करवा पा रहा है।

इनका कहना है
जिस कक्ष क्रमांक 795 पर अतिक्रमण की शिकायत हुई है उस अतिक्रमण को हटा दिया गया है। अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा था-इस जमीन को लेकर दो पक्ष कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। अतिक्रमण मुक्त जमीन पर अब प्लांटेशन का प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है।
केपीएस धाकड़ रेंजर पोहरी शिवपुरी