शिवपुरी। शासकीय मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) शिवपुरी के पास जिले का 60 सीटर पहला सरकारी नर्सिंग कॉलेज बनने जा रहा है। नर्सिंग कॉलेज के लिए केंद्र सरकार से 10 करोड़ भी मंजूर हो चुके हैं। कॉलेज बिल्डिंग के साथ हॉस्टल बिल्डिंग भी बनाई जाएगी। इसके लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) भी बन चुकी है। नर्सिंग कॉलेज के लिए हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से लगी जमीन पर राजस्व विभाग की टीम गुरुवार को सीमांकन करने पहुंची।
सीमांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब नर्सिंग कॉलेज के नाम से राजस्व विभाग द्वारा विधिवत अलॉटमेंट की खानापूर्ति शेष बची है। नर्सिंग कॉलेज के लिए करीब 25 बीघा जमीन उपलब्ध कराई जा रही है। राजस्व विभाग द्वारा किए गए सीमांकन के दौरान मेडिकल कॉलेज डीन भी मौजूद थे।