कोलारस। खबर शिवपुरी जिले कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना सीमा में एक 50 वर्षीय अधेड की लाश तालाब में मिली है। मृतक ट्रक पर क्लीनर था और पिछले 4 दिन से लापता था। रन्नौद पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार वाहिद उम्र 50 साल पुत्र अजीज पठान निवासी पठान मोहल्ला रन्नौद की की लाश बुधवार की रात 9:30 बजे सेसई तालाब से बरामद हुई है। भतीजे सोनू पठान का कहना है कि करीब तीन साल पहले ताऊ वाहिद एक आदिवासी महिला के यहां रहने लगे थे। लेकिन एक साल पहले महिला ने घर से निकाल दिया। उसके बाद ताऊ वाहिद ट्रक पर चलने लगे। चार-पांच महीने से ताऊ वाहिद को नहीं देखा था। पुलिस ने गुरुवार को पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया है।