SHIVPURI NEWS- आवास स्वीकृति के नाम पर सचिव ने लिए थे 50 हजार रुपए,एक-एक रुपए जोड़ा था

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर जिला कलेक्ट्रेट से मिल रही है यहां आज जनसुनवाई के दौरान युवक ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए बताया कि पंचायत सचिव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बीपीएल राशन कार्ड बनवाने व आवास उपलब्ध कराने के लिए 50 हजार रुपये लिए है लेकिन आज तक मुझे आवास उपलब्ध नहीं हुआ है युवक ने पंचायत सचिव पर 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है,

जानकारी के अनुसार ग्राम दुर्गापुर पंचायत झालोनि तहसील खनियाधाना का रहने वाला किशनलाल पुत्र वारेलाल लोधी ने आज जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर से शिकायत करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत सचिव अवतार सिंह यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने व राशन कार्ड बनवाने को लेकर 50 हजार रुपये लिए है युवक ने आगे बताया कि वह पिछले दो साल से परेशान हो रहा हेै न तो उसे आज तक आवास उपलब्ध कराया और न ही सचिव ने पैसे वापस किये है।

युवक ने आगे बताया कि पंचायत सचिव ने उससे गांव में आकर पैसे किए थे अब पैसे वापस मांगता हूँ तो गाली गलौच करता है इसकी शिकायत भी दो बार कलेक्टर को की है लेकिन आज तब पंचायत सचिव पर कोई कार्यवाही नहीं हुई,युवक का कहना है कि वह मजदूरी करके अपने परिवार का गुजारा करता है

अधिकारी नहीं करते पंचायत सचिव पर कोई कार्यवाही

पंचायत सचिव की कई बार युवक ने शिकायत की लेकिन अधिकारियों ने सचिव पर कोई कार्यवाही नही की और न ही पात्र उक्त व्यक्ति को अभी तक इस योजना का लाभ दिया हर बार शिकायत होने के बाद तहसील लेवल के अधिकारी पंचायत सचिव पर ही मेहरबान होते हुए नजर आते है।

खास बात यह है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब लोगों को 2019 तक आवास उपलब्ध होने थे लेकिन आज भी गई लोगों को इस योजना के तहत लाभ नहीं मिला है शिवपुरी में इसका लाभ लेने के लिए कई लोग सरकारी दफ्तर के रोजाना चक्कर लगा रहे है यह हाल एक ग्रांम पंचायत का नही है ऐसी शिकायतें कई ग्राम पंचायतों में हर मंगलवार जनसुनवाई में देखने को मिलती है अब यह देखना होगा कि अधिकारी क्या कुछ पंचायत सचिव पर कार्यवाही करते है