SHIVPURI NEWS- गुर्जरों की तालिबानी धमकी, 4 दिनो के अंदर गांव खाली हो जाना चाहिए नही तो जान से मार देंगे

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही हैं जहां आदिवासी समुदाय के लोग एसपी शिवपुरी से शिकायत करने पहुंचे। आदिवासियों ने बताया कि हमारे गांव के रहने वाले गुर्जरों ने हमारी जमीन को जोत दिया हैं। और हमें धमकी दी हैं कि 4 दिनों के अंदर हम तुम सभी से पूरा गांव खाली करवा देंगे।

जानकारी के अनुसार ग्राम परासरी थाना छर्च जिला शिवपुरी के रहने वाले दौलत सिंह पुत्र कमर लाल आदिवासी, सैजो पत्नी भंवर लाला आदिवासी, रामकुंवर पत्नी राधे आदिवासी, उर्मिला पत्नी वल्ला आदिवासी आदि ने बताया कि हम सब शांति पूर्व अपना व अपने परिवार का जीवन यापन करते है। हमारी कृषि भूमि ग्राम पटा तहसील पोहरी से जारी हुआ। उसके बाद इस बंजर भूमि को हमने कृषि योग्य बनाया।

16 जुलाई को ग्राम परासरी के फेरन गुर्जर, भीम सैन गुर्जर बलवीर गुर्जर, श्याम बिहारी गुर्जर, बंटी गुर्जर आदि ने हमारी भूमि को जोत दिया हमने उनको रोकने की कोशिश की तो उन्होने थप्पड़ों, हाथों,लाठियों से मारपीट की तथा जाति सूचक गालियां दी। जमीन पर आये तो तुम सबको जान से मार देंगे। और हमें गांव खाली करने की धमकी भी दी। हमसे कहा हम गुर्जर है यदि गांव ने नजर आये तो जान से मार देंगे।

घटना की रिपोर्ट हमने थाना छर्च पर की हैं परन्तु उक्त लोगों के विरूद्ध कार्यवाही नहीं हुई इसी कारण उनके हौसले और बुलंद हो गये है और हमें गांव से भगाने की धमकी दी हैं। वह लोग गुर्जर समाज के हैं और संख्या बल में अधिक है और हम सभी कमजोर वर्ग के हैं इसी कारण उन लोगों से अपनी जान माल का पूरा पूरा खतरा बना हुआ हैं उक्त लोग हमारे साथ कोई भी गंभीर घटना घटित कर सकते हैं। उन लोगों के ऊपर कार्यवाही होना बहुत आवश्यक हैं।