शिवपुरी। विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आने के साथ ही पुलिस व प्रशासन में बदलाव भी शुरू हो गए। बुधवार को जहां 13 थाना प्रभारियों का जिले से बाहर ट्रांसफर किया गया, तो वहीं गुरुवार को 4 प्रशासनिक अधिकारियों की ट्रांसफर सूची आ गई। चार के बदले में शिवपुरी को अभी दो ही प्रशासनिक अधिकारी मिले हैं।
कोलारस एसडीएम बृजबिहारीलाल श्रीवास्तव को शिवपुरी से ग्वालियर, शिवांगी अग्रवाल डिप्टी कलेक्टर शिवपुरी से ग्वालियर, अंकुर रवि गुप्ता डिप्टी कलेक्टर शिवपुरी से भिंड एवं दिनेशचंद शुक्ला एसडीएम करैरा का ग्वालियर में स्थानांतरण किया गया है। इन अधिकारियों का ट्रांसफर होने से शिवपुरी एसडीएम के अलावा करैरा एवं कोलारस एसडीएम की कुर्सी फिलहाल खाली हो गई।
शिवपुरी यह आएंगे अधिकारी
शिवपुरी के चार डिप्टी कलेक्टरों का ट्रांसफर होने के बाद दो अधिकारी शिवपुरी ट्रांसफर किए गए हैं। इनमें अरविंद माहौर डिप्टी कलेक्टर मुरैना से शिवपुरी एवं मौहम्मद यूनुस कुर्रेशी ग्वालियर से संयुक्त कलेक्टर शिवपुरी स्थानांतरित किए गए।