शिवपुरी। शहर में चार स्थानों पर बुधवार की सुबह अचानक मजिस्ट्रियल चेकिंग में बिना हेलमेट बाइक सवारों की धरपकड़ शुरू हो गई। शहर के चार स्थानों पर चेकिंग पॉइंट लगाकर दो घंटे में बिना हेलमेट पहने चालकों को रोककर कुल 136 बाइक जब्त की गईं। फिर दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक चालानी कार्रवाई का दौर चला। कोर्ट द्वारा बिना हेलमेट बाइक चलाने पर 1-1 हजार के चालान काटे गए हैं।
जानकारी के मुताबिक शहर के पोहरी बायपास चौराहे पर बुधवार की सुबह 7 बजे ट्रैफिक पुलिस की मदद से मजिस्ट्रियल चेकिंग अचानक शुरू हो गई। इसी तरह ग्वालियर बायपास चौराहे पर कोतवाली पुलिस, झांसी तिराहे पर देहात थाना पुलिस और फिजिकल रोड पर फिजीकल थाना पुलिस की मदद से बिना हेलमेट बाइक सवारों को पकड़ा जाने लगा। सुबह 9 बजे तक चली जांच में कुल 136 बाइक जब्त की गईं जिनके खिलाफ कोर्ट प्रकरण बनाकर न्यायालय भेजे गए। फिर न्यायालय से दोपहर 12 बजे से संबंधित बाइकों के चालान काटने का सिलसिला प्रारंभ हुआ जो शाम करीब 6 बजे तक चला। कोर्ट द्वारा सेंट्रल मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई है।
चेकिंग के दौरान दस स्कूल बसें और पकड़ीं
मजिस्ट्रियल चेकिंग के दौरान बुधवार को 10 स्कूल और पकड़ी हैं। इनमें सीसीटीवी कैमरे व महिला टीचर नहीं थीं। अन्य खामियां भी पाई गईं हैं। जबकि सोमवार की चेकिंग में करीब 26 बसों में खामियां मिली थीं।
शिवपुरी| शहर में कोतवाली रोड बुधवार की सुबह सेंट चार्ल्स स्कूल की बस अचानक खराब हो गई। बीच रास्ते में खड़ी रहने की वजह से ट्रैफिक समस्या होने लगी। उसी रोड से ट्रैफिक थाना प्रभारी रणवीर सिंह यादव निकले। स्कूल बस को खड़ा देकर कारण पूछा तो खराब होने का पता चला। ट्रैफिक थाना प्रभारी सहित अन्य लोगों ने बस में धक्का देना शुरू किया और बस को साइड से खड़ा कराया।
सड़क से बस हटते ही ट्रैफिक निकलने लगा। बाद में दूसरी बस में छात्रों को शिफ्ट कर स्कूल पहुंचाया गया। बात दें कि सोमवार को भी चालानी कार्रवाई के वक्त सेंट चार्ल्स की स्कूल बस बंद हो गई थी जिसे धक्का देकर स्टार्ट कराया था। बसों की चेकिंग नहीं कराई जा रही है, जिससे कंडम बसों में छात्रों को सफर कराया जा रहा है।