खनियाधाना। शिवपुरी जिले के पिछोर क्षेत्र के खनियाधाना जनपद मे आने वाले गांव मोहरी कला में पिछले 3 महा से राशन नही बटा है। मोहरी कला के लोगो ने अपने स्तर पर शिकायत भी की थी लेकिन कोई फायदा नही निकला।
राशन न मिलने की समस्या लेकर गुरुवार को बड़ी संख्या में आदिवासी एकत्रित होकर जनपद अध्यक्ष अनिता अरविंद लोधी के निवास पहुंच गए हरगोविंद आदिवासी ने बताया कि 3 महीने से पूरी बस्ती को राशन नहीं मिला है डीलर गजराज सिंह लोधी का कहना है की ऊपर से ही राशन नहीं आ रहा है।
आदिवासियों ने कहा कि सेल्समैन केवाईसी और फिंगर का बहाना लगाकर हम लोगों को गुमराह कर देता है रामसखी आदिवासी ने बताया कि उसके पति का देहांत हो चुका है जो लड़कियां हैं घर में राशन कमाने वाला कोई नहीं है राशन ना मिलने से दाने-दाने को मोहताज है।