SHIVPURI NEWS - गुरु नानक स्कूल:आसमान छूने वाले स्टूडेंटस का किया सम्मान,चंद्रयान 3 पर प्रर्दशनी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। गुरु नानक ग्रुप ऑफ स्कूल्स के द्वारा मेधावी छात्र/छात्राओं का सम्मान समारोह,रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल लैब का शुभारंभ, इसरो एवं चंद्रयान 3 पर आधारित प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का सोमवार आज आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में श्री के आर मीणा,सेकेंड इन कमांड,आइटीबीपी शिवपुरी (मुख्य अतिथि )एवं प्रोफेसर मधुसूदन चौबे (विशिष्ट अतिथि) के रूप में उपस्थित रहे।

 शहर के प्रतिष्ठित गुरु नानक ग्रुप ऑफ स्कूल्स के द्वारा सोमवार आज सुबह 9 बजे  हाल ही में CBSE से मान्यता प्राप्त ब्रांच गुरुनानक इंटरनेशनल स्कूल, फतेहपुर -पिपरसमा रोड में हाल ही में यूपीएससी 2023 की परीक्षा में उत्तीर्ण आईएएस, श्री शुभम यादव,विद्यालय के एमपी बोर्ड के कक्षा 12वीं के टॉपर एवं अपने प्रथम प्रयास में नीट 2023 परीक्षा में चयनित छात्र वेदांत गुप्ता,एवं कक्षा 10वीं एमपी बोर्ड परीक्षा स्टेट मैरिट लिस्ट 2023 में दसवां स्थान प्राप्त करने वाले छात्र विवेक दांगी का सम्मान किया गया।


साथ ही विद्यालय में निर्मित अत्याधुनिक रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्टेम लैब का उद्घाटन भी अतिथियों के कर कमलों द्वारा किया गया।  इस लैब के द्वारा विद्यार्थी रोबोट बनाना, ड्रोन बनाना, कोडिंग इत्यादि का ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे।

इसी दिन भारतवर्ष के इसरो में कार्यरत वैज्ञानिकों के द्वारा चंद्रयान 3 के सफल प्रक्षेपण पर आधारित वर्किंग एवं नाॅन वर्किंग मॉडल्स,चार्ट की प्रदर्शनी एवं इसरो एवं चंद्रयान पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,,जिसमें गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल राघवेंद्र नगर, एवं गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल, फतेहपुर पिपरसमा - रोड़ के विद्यार्थी सम्मिलित हुए। विद्यालय डायरेक्टर एवं प्राचार्य ने विद्यार्थियों को इस प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।















वनविभाग का जमीन का टूकडा क्रमांक 795 करा सकता है बडा गुर्जरो मे आपस में बडा हादसा
शिवपुरी। शिवपपुरी वन मंडल की पोहरी रेंज की छर्च क्षत्र मे परासरी गांव के समीप वनविभाग की वन भूमि पर कब्जे को लेकर गुर्जरो के दो पक्ष अब आमने सामने आ गए है। बताया जा रहा है कि 19 जुलाई को इसी वन भूमि को लेकर 2 दर्जन आदिवासी शिवपुरी इस भूमि के कब्जे को लेकर कलेक्टर शिवपुरी के पास आए थे। अब इसी भूमि पर प्लांटनेशन कराने के लिए परासरी गांव में रहने वाले गुर्जर समाज के कुछ लोगो ने डीएफओ शिवपुरी को आवेदन सौपा है।

19 जुलाई को आदिवसी समाज के लोगो ने अपना आवेदन कलेक्टर शिवपुरी को सौंपा था कि हम आदिवासी समाज के लोग है और परासरी गांव के गुर्जर हमे हमारी जमीन जोतने नही दे रहे। आदिवासी समाज के लोगो ने परासरी गावं में निवास करने वाले आधा दर्जन गुर्जरो के नाम भी बताए थे। बताया जा रहा है कि आदिवासी समाज को तो मोहरा बनाया गया था इस भूमि पर कब्जा गुर्जरो का ही है दूसरे गुर्जर्रा ने आदिवासियो के भेज कर यह शिकायत प्लांट कराई थी।

इसी वनभूमि को लेकर परासरी गांव मे निवास करने वाले बलवीर गुर्जर के साथ आधा दर्जन गुर्जरो ने डीएफओ शिवपुरी को आवेदन सौंपा है। इस आवेदन के माध्यम से कहा है कि परासरी गांव के समीप वनभूमि 795 कक्ष क्रमांक पर पदस्थ फारेस्ट गार्ड और डिप्टी रेंजर ने अवैध अतिक्रमण करा दिया है जिस पर खेती की जा रही है। इस भूमि पर वर्षो से खेती की जा रही है और इस सरकारी जमीन पर कुंए का भी निर्माण कर लिया है। आवेदन कर्ताओ का कहना था कि इस वनभूमि से अतिक्रमण हटाया जाए और इस पर प्लाटनेंशन कराया जाए।

यह है मामला ऐसे समझे
पोहरी के छर्च बेल्ट के परासरी के गांव के पास वनविभाग के कक्ष क्रमांक 795 भूमि पर अतिक्रमण कर वर्षो से खेती की जा रही है। इस पर गुर्जरो का कब्जा है इस भूमि को लेकर परासरी गांव के दो गुर्जरो के पक्ष आमने सामने आ गए। एक गुर्जरो के पक्ष ने आदिवासियो को आगे लाकर कलेक्ट्रेट में परासरी गांव में रहने वाले गुर्जरो के नाम की शिकायते करा दी।

वही दूसरे गुर्जर पक्ष के लोग इस जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए डीएफओ शिवपुरी को एक शिकायती आवेदन सौंपा है। सीधा सा अर्थ है अब यह गुर्जर पक्ष इस जमीन के विवाद मे आमने सामने आ गए और कभी भी यह आपसी टकराव होकर बडा हादसा हो सकता है इससे पूर्व वनविभाग की जमीन के अतिक्रमण के विवाद में नरवर में एक हत्या हो चुकी है लेकिन वनविभाग अभी भी इस जमीन को अतिक्रण मुक्त नही करवा पा रहा है।

इनका कहना है
जिस कक्ष क्रमांक 795 पर अतिक्रमण की शिकायत हुई है उस अतिक्रमण को हटा दिया गया है। अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा था—इस जमीन को लेकर दो पक्ष कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। अतिक्रमण मुक्त जमीन पर अब प्लांटेशन का प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है।
केपीएस धाकड रेंजर पोहरी शिवपुरी