शिवपुरी। गुरु नानक ग्रुप ऑफ स्कूल्स के द्वारा सोमवार 24 जुलाई 2023 को हाल ही में CBSE से मान्यता प्राप्त ब्रांच गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल, फतेहपुर -पिपरसमा रोड में हाल ही में यूपीएससी 2023 की परीक्षा में उत्तीर्ण आईएएस, शुभम यादव,विद्यालय के एमपी बोर्ड के कक्षा 12वीं के टॉपर एवं अपने प्रथम प्रयास में नीट 2023 परीक्षा में चयनित छात्र वेदांत गुप्ता,एवं कक्षा 10वीं एमपी बोर्ड परीक्षा स्टेट मेरिट लिस्ट 2023 में दसवां स्थान प्राप्त करने वाले छात्र विवेक दांगी का सम्मान किया जावेगा।
साथ ही विद्यालय में निर्मित अत्याधुनिक रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्टेम लैब का उद्घाटन भी अतिथियों के कर कमलों द्वारा किया जावेगा। इस लैब के द्वारा विद्यार्थी रोबोट बनाना, ड्रोन बनाना, कोडिंग इत्यादि का ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे। इसी दिन भारतवर्ष के इसरो में कार्यरत वैज्ञानिकों के द्वारा चंद्रयान 3 के सफल प्रक्षेपण पर आधारित वर्किंग एवं नाॅन वर्किंग मॉडल्स,चार्ट की प्रदर्शनी एवं इसरो एवं चंद्रयान पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जावेगा।
इस कार्यक्रम में के आर मीणा,सेकेंड इन कमांड,आइटीबीपी शिवपुरी (मुख्य अतिथि )एवं प्रोफेसर मधुसूदन चौबे (विशिष्ट अतिथि) के रूप में प्रोग्राम में शिरकत करेंगे। जिसमें गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल राघवेंद्र नगर, एवं गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल, फतेहपुर पिपरसमा रोड़ के विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। विद्यालय डायरेक्टर एवं प्राचार्य ने विद्यार्थियों को इस प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।