SHIVPURI NEWS- किसानों ने ईचीवान कंपनी की दवा का छिड़काव सोयाबीन की फसल में किया, 300 बीघा फसल बर्बाद

Bhopal Samachar
कोलारस। खबर शिवपुरी जिले के कोलारस के ग्राम पिपरौदा से मिल रही हैं जहां किसानों की 300 बीघा फसल में गलत दवा डालने के कारण उनकी पूरी फसल खराब हो गई। जिसके बाद किसानों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर कंपनी के अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की हैं।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत गणेश खेड़ा के ग्राम पिपरौदा जागीर और उसके आसपास लगे गांवों में ईचीवान क्रॉप साइंस कंपनी से बोनसाई नामक दवा खरीदी और अपने अपने खेतों डाल दी। जिससे किसानों की 300 बीघा खड़ी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गइ।

किसानों ने एसडीएम मोतीलाल अहिरवार को शिकायत करते हुए बताया कि हमने ईचीवान क्रॉप साइंस कंपनी से बोनसाई नामक दवा खरीदी थी। इस दबाई का छिड़काव जब हमने सोयाबीन के खेत में किया तो हमारी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई। हम बस यह चाहते हैं कि कंपनी के जिम्मेदारों पर कार्यवाही की जाये। और हमें मुआवजा दिया जाये। इस मामले में एसडीएम ने तत्काल कृषि विभाग के एसडीओ पीके दिवेदी की टीम बनाकर मौके पर नुकसान का आकलन करने भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी हैं।