SHIVPURI NEWS- शिवपुरी में 30 डिग्री का तापमान भी सहन नहीं कर पा रहे लोग, कूलर पंखे भी बेअसर

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिले में पिछले चार दिनों से गर्मी व उमस से लोग हो रहे परेशान वर्षा की धीमी रफ्तार डाल रही लोगो को परेशानी में जिले भर में मंगलवार से लेकर आज शुक्रवार तक बहुत कम वर्षा देखने को मिली है, हालांकि मौसम में गर्माहट कम हैं दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री ही पहुंच रहा हैं,लेकिन वर्षा काल में मौसम में नमी होने के कारण उमस लोगों से सहन नहीं हो पा रही हैं। ऐसे मौसम में कूलर पंखे की हवा भी बेअसर हो रही हैं।

पिछले चार दिनों की बात करे तो मंगलवार से लेकर शुक्रवार तक जिले भर में 80 मिमी वर्षा हुई है इन दिनों में कई तहसीले ऐसी भी है जहां कम वर्षा हुई गर्मी और उमस के चलते शहर में इसका असर भी देखने मिला शहर के बाजार में लोग दोपहर को कम खरीदारी करते दिखे इसका कारण उमस और कडकती धूप देखी गई है

आज सुबह से भी देखने को मिली तेज धूप, रात में भी देखी गई भारी उमस

आज के दिन की बात करे तो आज सुबह से ही धूप निकलना शुरु हो गई थी और जैसे जैसे दोपहर होता गया और तेज धूप निकलती गई इसके साथ ही तेज उमस भी देखी गई इस गर्मी और उसम से लोगों को शाम तक भी राहत नहीें मिली यहां तक की पिछले चार दिनो से रात के समय मे भी भारी उमस देखने को मिल रही है

अभी तक जिले भर से लेकर तहसीलों में यह रहा बारिस का रिकॉर्ड

  • शिवपुरी में 455.40-455.40 = 00 मिमी
  • बैराड़ में 152 00 - 171.00 = 19 मिमी
  • पोहरी में 372.50 -372.50 = 00 मिमी
  • नरवर में 304.00-336.00 = 32 मिमी
  • करैरा में 300.30 - 330.30 = 00 मिमी
  • पिछोर में 349.00 -367.00 = 18 मिमी
  • कोलारस 268.00 -.296.80 = 00 मिमी
  • बदरवास में 439.70 - 450.70 = 11 मिमी
  • खनियाधाना में 338.338 = 00 मिमी

बता दे की शिवपुरी शहर को पानी पिलाने वाला मडीखेडा डैम भी अभी पिछले वर्ष की तुलना में इस बार उसमें पानी नही पहुंच सका है अभी तक डेम आधा भी नहीं भर सका है डेम की क्षमता की बात करें तो उसकी क्षमता 834.83 मिलियन क्यूबिक मीटर है लेकिन आज दिनांक तक डेम में 337.60 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी पहुच सका है यानी डेम अब तक 48.14 प्रतिशत ही भर सका है।

डेम का फूल रिजर्व वाटर लेवल 346.25 मीटर है आज दिनांक तक डेम 337.60 मीटर भर चुका है इसके चलते फिलहाल डैम के गेट नहीं खुल सके है, लेकिन मडीखेडा डेम से बिजली उत्पादन का कार्य शुरु हो चुका है इस डेम को देखने के लिए लोग भी पंहुचते है मौसम खुशनुमा होने पर यह डेम पर्यटकों की पहली पसंद होता है।