नरवर। खबर शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के नरवर थाना सीमा से मिल रही है कि नरवर थाना सीमा में निवास करने वाली 17 वर्षीय किशोरी का भीमपुर के युवक ने कमरे में बंधक बनाकर 2 दिन तक बलात्कार किया है। पीड़िता की रिपोर्ट पर नरवर थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार 17 साल की किशोरी ने परिजनों के साथ नरवर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि 24 जुलाई की दोपहर शौच करने जंगल में गई तो रवि रजक उम्र 24 साल निवासी भीमपुर ने उसे रोक लिया और डरा धमकाकर वह उसे अपने घर पर ले गया।
पीडिता ने बताया कि रवि ने उसे 2 दिन तक कमरे में बंधक बनाकर रखा और लगातार उसके साथ बलात्कार किया। 26 जुलाई के यह घटना किसी को ना बताने की धमकी देकर छोड दिया। जब किशोरी अपने घर पहुंची तो उसने पूरी घटना अपने परिजनो को बताई। परिजन पीडिता को लेकर नरवर थाने पहुंचे जहां पीडिता की फरियाद पर नरवर पुलिस ने आरोपी युवक रवि रजक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।