SHIVPURI NEWS- शिवपुरी में भारी बारिश: पेड़ गिरने के कारण 2 मकान धराशाई-वही एक मकान की टीन शेड उडी

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के ग्रामीण अंचल में भारी बारिश और आंधी के कारण पेड़ उखडने की खबरें आ रही है। बीते 24 घंटों में दो मकानों पर पेड़ गिर गए जिससे मकानो में नुकसान हुआ है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकान की छत पर लगाई गई टीनशेड भरभरा कर गिर गई। तीनों हादसों में घर मालिकों को नुकसान उठाना पड़ा है।

जानकारी के मुताबिक, पहली घटना नगर परिषद रन्नौद के बाल्मिक मोहल्ला के रहने वाले संतोष बाल्मीकि को आवास योजना के तहत मकान स्वीकृत हुआ था। पहली क़िस्त के रुपयों से मकान बना लिया था लेकिन दूसरी क़िस्त नहीं मिलने के कारण संतोष बाल्मीकि ने मकान पर टीनशेड लगवा ली थी। इस मकान में वह अपने परिवार के साथ रह रहा था, लेकिन बीती रात आए आंधी-पानी ने संतोष बाल्मीकि के मकान की टीनशेड को जमींदोज कर दिया। इस घटना में पति-पत्नी और बच्चे बाल-बाल बच गए। सभी को मामूली चोटें आई हैं।

दूसरी घटना कोलारस के गोरा गांव की है। यहां तेज आंधी और पानी के चलते एक मकान पर नीम का पेड़ गिर गया। इसमें पति-पत्नी घायल हो गए, उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कल्ला केवट ने बताया कि रात में मेरा बेटा मोकम केवट और उसकी पत्नी मंतो केवट कच्चे मकान में सो रहे थे। इसी दौरान घर के बाहर लगा नीम का पेड़ तेज आंधी और पानी में उखड गया। पेड़ गिरने से दोनों दब गए। जिन्हें ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया।

तीसरी घटना शिवपुरी शहर के इमामबाड़ा चौराहे के पास है। यहां बीती रात तेज बारिश में एक कच्चे मकान पर शीशम का पेड़ गिरा गया। अजीज खान ने बताया कि गनीमत रही शीशम का पेड़ घर के बाहर वाले हिस्से में बने कमरे पर गिरा, जिसमें कोई नहीं सो रहा था। अगर यह पेड़ घर के पिछले हिस्से पर गिरता तो परिवार के सदस्य घायल हो सकते थे।