SHIVPURI NEWS- स्वास्थ्य विभाग के 27 कर्मचारियो पर कलेक्टर की कार्रवाई,इन्द्रधनुष ओर दस्तक मे लापरवाही

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित मिशन इन्द्रधनुष और दस्तक अभियान में लापरवाही बरतने पर विकासखंड पोहरी में बीएमओ सहित 12 अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है। वहीं, कोलारस में डॉक्टर, वीपीएम, बीईई सहित 15 कर्मचारियों पर भी गाज गिरी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पवन जैन ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जन्म से 5 वर्ष के बच्चों को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए दस्तक अभियान और मिशन इन्द्रधनुष का संचालन किया जा रहा है, जिसमें बाल एवं शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण सहित 11 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं घर-घर प्रदाय करना मुख्य लक्ष्य है। दोनों ही अभियान स्वास्थ्य विभाग के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले दस्तक एवं मिशन इन्द्रधनुष की मॉनिटरिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग के जिला अधिकारियों को कलेक्टर शिवपुरी द्वारा निर्देशित किया गया। जिस पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय ऋषीश्वर, सीपीसीएससी कंसल्टेंट डॉ. हेमंत रावत, जिला कम्यूनिटी मोबलाइजर शेर सिंह रावत सहित स्वयं सीएमएचओ द्वारा 25 एवं 26 जुलाई को जिले विकासखंड कोलारस, बदरवास व पोहरी का सघन भ्रमण कर निरीक्षण किया।

अभियान के दौरान कमियां पाई जाने पर पोहरी वीएमओ, वीपीएम, स्टोर कीपर सहित 12 कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई। इसी प्रकार कोलारस में डॉक्टर, बीईई, बीपीएम सहित 15 अधिकारी कर्मचारी कार्रवाई की जद में आए हैं। बदरवास विकासखंड में 2 आशा पर्यवेक्षक पर कार्रवाई की गई। निरीक्षण के दौरान बीएमओ द्वारा क्षेत्र में निरीक्षण नहीं किया गया। डॉक्टर, सीएचओ अनुपस्थित मिले। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में दवाएं बिखरी मिलीं। अभियान में हीमोग्लोबिन की जांच नहीं होना पाई गई। एचआई मीटर खराब मिला। कई जगह हाउस मार्किंग नहीं मिली। सेंटर में बिजली कनेक्शन नहीं मिला। सेंटर उपलब्ध न होने पर किराए से नहीं लिया गया।

मिशन इन्द्र धनुष और दस्तक अभियान में लापरवाही बरतने पर पोहरी बीएमओ डॉ. महेन्द्र धाकड, पोहरी स्टोर कीपर अरविंद धाकड़, एमपीएस सेसई सेक्टर रामस्वरूप श्रीवास्तव, एएनएम दरगवां रमादेवी जाटव, सीएचओ दरगवां राहुल शर्मा के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

कोलारस से डॉ.आनंद जैन, बीईई हेमलता खत्री, वीपीएम राकेश श्रीवास्तव, स्टोर कीपर सृजन राजे, एएनएम कोटानाका आशा परिहार, सीएचओ कोटानाका नवीन धाकड़, सीएचओ भाटी न्यू राकेश सोलंकी, सीएचओ कुलवारा पंकज धाकड़, सीएचओ दीघौद महावीर वर्मा, एएनएम कुदौनिया दुर्गेश नंदनी, सीएचओ कुदोनिया अभिषेक चौहान, पोहरी से सीएचओ जौराई मंजू सविता, वीपीएम सतेन्द्र पटेरिया, एएनएम नानौरा रचना धाकड़, सीएचओ नानौरा शिवानी जाटव, सीएचओ बेरजा आरती चौधरी, सीएचओ बारौद खुशबू छपरवाल, एएनएम बिलौआ राजकुमारी जाटव, आशा सुपरवाइजर अराधना शर्मा, विकासखंड बदरवास में बारई आशा सुपर बाइजर गीताबाई जाटव, अटलपुर आशा सुपरवाइजर श्रीबाई जाटव का मानदेय काटा गया है। इसके साथ ही एएनएम क्लिावनी लक्ष्मी लिटौरिया की एक वेतन वृद्धि रोकी गई है।