SHIVPURI NEWS - पीजी कॉलेज में आधी से अधिक सीटें खाली, बीकॉम की मात्र 25 प्रतिशत रिजर्व

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लीड कॉलेज में इस बार यूजी कोर्स में काफी कम प्रवेश हुए हैं। हालात यह हैं कि ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के बाद कॉलेज लेवल काउंसलिंग का एक चरण भी पूरा होने को है लेकिन अभी भी आधी से ज्यादा सीटें खाली हैं। खास बात यह है कि बीकॉम में सिर्फ 25 फीसदी सीटें ही भर सकी हैं। बीएससी मैथ्स की 170 में से 114 सीट खाली हैं।

उच्च शिक्षा से जुड़े विद्वानों से चर्चा में इसके पीछे दो कारण सामने आए हैं. पहला उच्च शिक्षा के लिए युवाओं का शहर से पलायन बढ़ना और दूसरा रोजगारपरक कोर्स की ओर बढ़ता रुझान क्योंकि युवाओं की सोच है कि बीए,बीएससी और बीकॉम जैसे पारंपरिक कोर्स करने से सीधे रोजगार मिलना मुश्किल होता है।

कोरोना काल से पहले इस लीड कॉलेज में दो साल तक बीसीए और पीजीडीसीए कोर्स संचालित किए गए। पहले साल युवाओं ने इन कोर्स में प्रवेश लेने में रुचि भी दिखाई लेकिन 2018 के बाद यह कोर्स बंद कर दिए गए। इधर, बीकॉम और बीएससी जैसे कोर्स में युवाओं का रुझान घटा है। साल 2022 में भी पीजी कॉलेज में 40 फीसदी सीटें अंतिम प्रवेश चयन प्रक्रिया के बाद खाली रह गई थी। ऐसे में लोगों की मांग है कि अब शिवपुरी के इस प्रमुख पीजी कॉलेज में रोजगारपरक कोर्स शुरू करने चाहिए।