शिवपुरी। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा शिवपुरी की बैठक का आयोजन रखा गया है इस बैठक में समाज सुधार और विकास के मुद्दों पर चर्चा की जाऐगा। यादव महासभा के जिला अध्यक्ष श्री नरहरी प्रसाद यादव रिटायर्ड टी आई म.प्र पुलिस ने बताया कि यह बैठक 23 जुलाई को 11 बजे गोपाल जी मैरिज गार्डन पोहरी बस स्टेंड के सामने रखी गई है।
अध्यक्ष नरहरि प्रसाद यादव ने यादव महासभा के जिले के सभी पदाधिकारी और सक्रिय कार्यकर्ता सहित यादव समाज बंधुओं से आग्रह किया है कि वह समय से बैठक स्थल पर पहुंचे और समाज हित में अपने विचार व्यक्त अवश्य करे।