SHIVPURI NEWS- शिवपुरी रेलवे स्टेशन अमृत योजना में: लिफ्ट, एस्केलेटर और डिस्प्ले की सुविधाएं मिलेगी-खर्च होंगे 20 करोड़

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर 20 करोड़ खर्च कर आधुनिकीकरण किया जाएगा। इसकी शुरुआत बहुत ही जल्द होने वाली है। शिवपुरी-गुना-अशोकनगर संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. केपी यादव ने नई दिल्ली में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अनिल कुमार लाहोटी से मुलाक़ात की थी।

सांसद केपी यादव ने बताया कि गुना-अशोकनगर-शिवपुरी स्टेशन का नाम अमृत योजना के तहत पुनर्निर्माण के लिए स्वीकृत किया गया है। इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इसके तहत रेलवे के वरिष्ठ इंजीनियर ने तीनों स्टेशन का मुआयना भी किया है। अमृत योजना के तहत शिवपुरी स्टेशन के पुनर्निर्माण के लिए 20.12 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। शिवपुरी रेलवे स्टेशन का आकर्षक पुनर्निर्माण किया जाएगा, जो बड़े शहरों की तर्ज पर होगा। जिसमें लिफ्ट, एस्केलेटर, डिस्प्ले जैसी सुविधाएं स्टेशन को मिलेगी।

इसी तर्ज पर गुना स्टेशन के लिए रेलवे द्वारा 28.51 करोड़, अशोकनगर स्टेशन के लिए 9.25 करोड़ की राशि पुनर्निर्माण के लिए स्वीकृत की गई है।