शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के एसपी आफिस से मिल रही हैं जहां आज एक पूरा परिवार पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंचा कि हमारे साथ हमारे घर के सामने रह रहे पड़ोसियों ने लट्ठो व कुल्हाड़ी से मारपीट कर दी। मामला जमीन को लेकर है, हमारे नाम जो जमीन निकली हैं, उस पर उन्होंने कब्जा कर लिया। जिसको लेकर यह विवाद हुंआ।
जानकारी के अनुसार ग्राम गिलोधरा थाना मायापुर की रहने वाली कृष्णा विश्वकर्मा ने बताया कि 6 जुलाई 2023 को सुबह 9 बजे की बात हैं मैं अपने घर में अपना काम कर रही थी। तभी आरोपीगण लिल्लू पुत्र दीवान सिंह रायए राखी पुत्री लिल्लु, सुधा, चैरोलाल ओमप्रकाश, रामबाबू पुत्रगण शिवशंकर राय निवासीगण धिसोधरा थाना मायापुर एकराय होकर हाथ में लाठी, लुहांगी, रोड लेकर आये और आते ही गालियां देनी शुरू कर दी। जिससे मैंने व मेरे परिवार के कुछ सदस्यों ने गाली देने से मना किया मेरे साथ बड़ी ही बेरहमी के साथ मारपीट की गई। जिससे मेरे यहां हाथ पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में काफी गंभीर चोटें आई हैं।
घर की महिलाओं के साथ कर दी छेड़छाड़
कृष्णा ने बताया कि उनका मन मारपीट से नहीं भरा, इसीलिए उन्होंने घर की महिलाओं के सााि छेड़छाड़ कर दी। मारपीट का विड़ियों भी हमारे पास मौजूद हैं। जिसके बाद हम पूरे परिवार के लोग मायापुर थाने रिपोर्ट दर्ज कराने गये। तो मायापुर थाना पुलिसवालों ने कहा कि तुम्हारी रिपोर्ट नहीं लिखवा सकते तुम सीधे शिवपुरी एसपी ऑफिस जाओं। वहीं तुम्हारी सुनवाई होगी। इससे पूर्व भी उक्त आरोपीगण मेरे साथ घटना घटित कर चुके हैं। जिसका अदम चेक काटकर दिया गया।
मामला जमीनी विवाद को लेकर था
कृष्णा ने बताया कि मामला यह था कि हमारे नाम जमीन निकली थी। जिसकों यह अपनी बताने लगे। हमने कहा कि यह हमारे नाम निकली हैं। हमारी जमीन है इसी बात को लेकर यह विवाद हुआ जिसकी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
आरोपियों का आतंक गांव में काफी है, इसीलिए चलती हैं उनकी मनमानी
कृष्णा ने बताया कि आरोपीगण गांव के दबंग होकर गांव में उनका भारी आतंक हैं पुलिस वालों से उनकी काफी जान पहचान है और आरोपीगण के भय के कारण मेरे परिवार के दो सदस्य कल्लू राम कलिया बाईए घर के अंदर बंद हैं आरोपीगण के भय के कारण वह घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। जबकि मैं व मेरे परिवार वाले जैसे तैसे अपनी जान बचाकर वहां से भागकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे हैं।
इसलिए आरोपीगण के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना मायापुर को सूचित करते हुये अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर जेल भिजवाया जावे तथा मुझे व मेरे परिवार वालों की जान माल की सुरक्षा की जाना न्यायोचित है।