SHIVPURI NEWS -मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना बैच 2 में जिले से 120 युवाओं का होगा चयन

Bhopal Samachar
शिवपुरी । मध्य प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के विकास के लिए महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के बैच 2 का शुभारंभ किया गया है। यह सरकारी योजना मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए है। इस योजना के तहत हर विकासखंड में 15 और प्रदेश भर में 4695 युवाओं का चयन किया जाएगा] जिसमें से 120 इंटर्न (सीएम जनसेवा मित्र) का चयन शिवपुरी जिले के लिए किया जाएगा।

इस योजना के तहत शासन की विभिन्न विकास योजनाओं का कार्य अनुभव इंटर्न को दिया जाएगा। मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदक को पिछले 2 वर्षों में न्यूनतम 50% से स्नातक/स्नातकोत्तर उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। आवेदक एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 2 जुलाई से 10 जुलाई तक https://services.mp.gov.in/main/citizenservices/ui#intr/apply के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ₹8000 का स्टाइपेंड दिया जाएगा। इंटर्नशिप की अवधि 6 माह की होगी।