कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस थाने में लापता 15 साल की नाबालिग मंगलवार को अपने आप थाने पहुंच गई और उसने अपने परिवार के साथ न रहने की इच्छा जाहिर की। जानकारी के अनुसार वह कोलारस कस्बे के वार्ड क्रमांक 5 की रहने वाली है। वह 10 जून को घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने नाबालिग की गुमशुदगी की शिकायत कराई थी।
पुलिस लगातार नाबालिग किशोरी की तलाश में जुटी हुई थी। नाबालिग खुद की थाने में पहुंचे और अपने परिवार के साथ रहने की इच्छा जाहिर की। नाबालिग किशोरी ने बताया कि उसके माता.पिता उसकी जबरदस्ती शादी करना चाहते थे। जबकि वह नाबालिग है।
नाबालिग ने बताया कि उसने शादी करने से मना कर दिया तो उसके माता.पिता मारपीट करने लगे। इसी के चलते वह अपने घर से भाग गई और करीब 25 दिनों तक शिवपुरी शहर में अपने किसी मित्र के यहां रही। वह अपने परिवार के साथ नहीं रहना चाहती वह अपने मित्र के साथ ही रहना चाहती है।
पुलिस ने नाबालिग के न्यायालय में 164 के बयान दर्ज कराए हैं नाबालिग किशोरी को वन स्टॉप सेंटर भेजा जाएगा। उसके बाद उसका मेडिकल टेस्ट कराने के बाद पुलिस बाल संरक्षण अधिकारी के समक्ष नाबालिग किशोरी को पेश करेगी। जहां नाबालिग की काउंसलिंग की जाएगी।