SHIVPURI NEWS -बंटी ने दिया प्यार में धोखा: 12 साल साथ रखा और मायके की जमीन बेचकर घर से भगा दिया

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही हैं जहां एक महिला फरियाद लेकर पहुंची कि मैंने जिसके कारण अपना घर परिवार छोड़ा, आज वहीं मुझे धोखा देकर मेरी मायके की जमीन बेचकर मुझे छोड़ कर चला गया। और 12 साल मेरे साथ रहने के बाद भी दूसरी शादी करने की प्लानिंग कर रहा हैं।

जानकारी के अनुसार ग्राम उमरी खुर्द, थाना भौती की रहने वाली सुनीता ने बताया कि मेरी मुलाकात बंटी पांडेय पुत्र कमलेश पांडेय से हुई, जिसके बाद हमें एक दूसरे से प्रेम हो गया था। तथा बंटी ने नरवर किले पर मंदिर पर मेरे साथ, साथ फेरे लेकर शादी कर ली थी। जिसके बाद उसके मुझे 6 साल तक मुंबई रखा। मुझे उसके पूरे 12 साल अपने साथ रखा था। लेकिन अचानक से उसने मेरा साथ छोड़ दिया और मुझे अकेला छोड़ दिया।

बंटी ने दूसरी शादी के लिए छोड़ा सुनीता का साथ और बेची मायके की जमीन

सुनीता ने बताया बंटी ने मुझे धोखा दिया हैं, वह मुझसे कहता था कि हमेशा तेरे साथ रहुंगा। और किसी से भी शादी नहीं करूंगा, लेकिन बंटी ने सभी वादे सपने तोड़ दिये। और मुझे अपने जाल में फंसाकर मेरे मायके की जमीन बेच दी। और पूरे पैसे रख लिये। और दूसरी शादी करने की कोशिश कर रहा हैं। मैं उसके दूसरी शादी नहीं होने दूंगी।

देता था जाति को लेकर गालिया, तेरे साथ नहीं रह सकता

पीड़िता ने बताया कि बंटी मुझे मेरी समाज को लेकर गालियां देता था, कहता था कि तू कोरी हैं और मैं पंडित हूं। तेरा और मेरा कोई मेल नहीं हैं। मैंने बंटी के लिए अपना सब कुछ छोड़ दिया था, यह जैसा कहता गया मैं वैसा ही करती गई। मैंने इसके लिए अपना घर परिवार मेरे बच्चे सब कुछ छोड़ दिया। लेकिन अब मेरा पति मुझे अपना से इंकार कर रहा हैं अब मैं कहीं की नहीं रही कहा जांउ।