SHIVPURI NEWS - गणेशा ब्लेस्ड स्कूल की बस में 100 की रफ्तार से पीछे से घुसी एंबुलेंस-आगे टैंम्पू को उड़ा दिया

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के ग्वालियर बाईपास से मिल रही है कि ग्वालियर बाईपास पर ग्वालियर रोड पर स्थित कलारी के पास गणेशा ब्लेस्ड स्कूल की खडी बस में एक एंबुलेंस पीछे से जा घुसी। एंबुलेंस की टक्कर इतनी तेज थी कि खडी बस आगे खड़े टैंपू में जा घुसी,एक साथ तीन वाहन टकराए। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि खडी बस का टायर बदला जा रहा था। बस के ड्राइवर और क्लीनर बस के नीचे थे।

जानकारी के अनुसार आज दोपहर 11 बजे गणेशा ब्लेस्ड स्कूल की 6 नंबर बस,बस क्रमांक एमपी जीरो सात टी 0355 का ड्राइवर सुरेश कुशवाह स्कूल की छुट्टी होने से पूर्व 10 बजे बस के टायर की पंचर सुधारवाने के लिए ग्वालियर बाईपास पर लाया था। बस को रोड किनारे खडी कर ड्रायवर सुरेश और क्लीनर ने बस का ड्राइवर साइड का पिछला टायर खोला और पंचर सुधरवाने के लिए डाल दिया था।

टायर की पंचर सुधारने के बाद बस में टायर लगा कर उसके नट कसे जा रहे थे। ड्रायवर बस के नीचे ही बस के क्रॉन की सफाई कर रहा था और क्लीनर धर्मेन्द्र कुशवाह बस के पहिए के टायर के नट कस रहा था तभी अचानक से तेज रफ्तार में आई एंबुलेंस बस के पीछे जा घुसी। इस जोरदार टक्कर से बस आगे की ओर चली गई,और बस के आगे खड़े टैंपू में जा घुसी जिससे टेम्पू पलट गया।

बताया जा रहा है कि लोडिंग टेम्पो का चालक बादशाह खान उम्र 40 साल पुत्र आजाद खान निवासी कमलागंज अपने टैंपू में हवा भरवाने आया था उसने टेम्पो चालक ने बस के आगे ही लोडिंग को खडा कर दिया था। बादशाह ने बताया कि घटना के समय में टैम्पू में ही बैठा था और एक दम से बस टैम्पू मे आ टकराई,में ऐसे निकल गया जैसे आटे में से बाल निकलता है,मे गांव गांव जाकर


बस से जैक उतर चुका था,बड़ा हादसा हो जाता
इस घटना में घायल हुए बस ड्राइवर सुरेश कुशवाह उम्र 33 साल पुत्र रामजी लाल कुश्वाह 33 वार्ड क्रमांक 14 आर्शीवाद हॉस्पिटल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था। सुरेश कुशवाहा ने बताया कि इस घटना के 2 मिनिट पूर्व ही बस से जेक बताया था और मे बस के नीचे ही लेटकर काम कर रहा था अगर बस जेक पर होती तो अवश्य ही मेरी जान चली जाती।

वह तो अच्छा था कि बस का पहिया लगा चुका था। इस घटना में बसे के ड्राइवर के यहां सिर और कमर मे चोटे आई। सुरेश ने कहा जब में एंबुलेंस टकराई इतनी जोर से आवाज आई और बस आगे की ओर बडी समझ में नही आया कि एक दम से क्या हुआ है ऐसा लगा कि भूकंप आ गया हो। वही बस के टायर के नट कस रहे बस क्लीनर धमेनद्र कुशवाह के दोनो हाथो में चोटे आई है।

मेडिकल कॉलेज की है एंबुलेंस
बताया जा रहा है कि एंबुलेंस शिवपुरी शहर की ओर से आ रही थी और उसमें कोई मरीज नही था। फिर भी इतनी तेज मौत बनाकर एंबुलेंस को दौड़ाया जा रहा था। एंबुलेंस चालक सचिन धाकड़  के दोनो पैरो में चोट है चालक नशे में धुत था घटना के बाद चालक से उठा नही गया था वह ड्राइवर सीट पर ही बैठा रह गया था। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ही ले जाया गया है,वही एंबुलेंस के मालिक का नाम सुशील धाकड़ बताया जा रहा है।