SHIVPURI NEWS - शिवगंगा स्टोन के मालिक से 1 करोड़ 20 लाख की चौथ वसूली की धमकी,एसपी से शिकायत

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शिवपुरी एसपी आफिस से मिल रही है जहां एक फर्म के पार्टनर में आपसी विवाद हो गया है। इसमें एक पार्टनर ने एसपी आफिस में आवेदन देकर अपने पार्टनरो पर एक हथियारों की दम पर 1 करोड़ बीस लाख रुपए चौथ वसूली करने के आरोप लगाए है। मामला अमोला थाने में स्थित एक लीज के विवाद का बताया जा रहा है।

सुखदेव सिंह पुत्र श्री राजन सिंह उम्र 43 वर्ष व्यवसाय स्टोन क्रेशर का संचालन निवासी ग्राम इकारा दतिया हाल निवासी ग्राम सिलानगर थाना अमोला जिला ने एसपी आफिस में आवेदन दिया है कि तीन साल पूर्व उसने अपनी लीज बेचने के लिए एक विज्ञापन दिया था इस विज्ञापन को पढकर लाल बहादुर सिंह और राजबहादुर सिंह निवासी चित्रकूट से संपर्क हुआ था। लाल बहादुर और राजबहादुर सिंह ने लीज खरीदने के अलावा लीज क्षेत्र मे क्रेशर की पार्टनर को लेकर बातचीत हुई इसी क्रम में 18 अगस्त 2020 को पार्टनरी अनुबंध पत्र पर लिखा पढी करते हुए क्रेशर कार्य के लिए शिवगंगा स्टोन का गठन किया।

फर्म बनने के बाद उक्त दोनो ने क्रेशर लगाने में कोई रुचि नही दिखाई इसलिए 30 जून 2021 में लीज निरस्त होने के आदेश कलेक्टर महोदय ने कर दिए। इसके बाद आवेदन ने अपना काम शुरू करते हुए लीज कराई और क्रेशर,बिजली कनेक्शन और माइनिंग विभाग से केशर का कार्य सुचारु रुप से चलाने के लिए शासन से मंजूरी प्राप्त की है।

जैसे ही मैने सिलानगर गांव में स्टोन क्रेशर का कार्य शुरू किया उसी समय मेरे पुराने पार्टनर राज बहादुर सिंह, रुप सिंह, जीतेन्द्र भदौरिया एवं उनके तीन साथी हाथों में हथियार कट्टा रिवाल्वर लेकर आकर प्रार्थी से एक करोड़ बीस लाख रुपये की हफ्ता वसूली अवैध वसूली मांगने लगे और बोले एक करोड़ बीस लाख रुपये नहीं दोगे तो यह केसर मशीन नहीं चलने देगें और उन सभी ने केशर मशीनों को तोड़.फोड़ कर आग लगाने और जान से मारने की धमकी देते हुए हवाई फायर किए।

सुखदेव सिंह ने एसपी महोदय से आवेदन के माध्यम से निवेदन किया है कि इन लोगों पर कार्यवाही की जावे,इनकी धमकी के कारण में बहुत ही भयभीत हूं,जिससे मैं अपना कार्य नहीं कर पा रहा हूं।